अंशुल त्यागी, नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा की लिस्ट का इंतजार भी अब खत्म हो गया, लिस्ट आते ही किसी की किस्मत खुली तो कुछ लोगों की नाराज़गी भी सामने आई। वॉर्ड 9 से भाजपा की लिस्ट में शीतल देओल की किस्मत चमकी तो भाजपा के सभी बड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मिलकर मिठाई खिलाकर पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए अपना समर्थन अपना प्रत्याशी को दिया।
अब आगे क्या ?
वॉर्ड 9 से भाजपा की ओर से लड़ने वाले कई दावेदार थे, जिसमें शीतल देओल ने बाजी मार ली और अब सोमवार को नामांकन भरने के साथ ही पक्की मुहर प्रत्याशी पर लग जाएगी, लेकिन जिस तरह से भाजपा के तमाम क्षेत्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता शीतर देओल के कार्यलय पर पहुंचे थे उससे ये तो बिल्कुल कहा जा सकता है कि भाजपा वॉर्ड 9 के लिए तैयार है लेकिन विपक्षियों के सामने कैसे पैर जमते हैं, इसका इतंजार भी सभी को होगा।
किससे है मुकाबला ?
भाजपा प्रत्याशी के सामने आम आदमी पार्टी से शालिनी पंकज शर्मा, बसपा से रुची विनीत त्यागी और कांग्रेस से सीमा शर्मा होंगी। दूसरे चरण में इस क्षेत्र के भीतर मतदान होना है यानि 11 मई को वोटिंग और 13 मई को रिजल्ट की घोषणा होगी ।
अंशुल त्यागी, दिल्ली में हाल ही में एक भव्य मीडिया कार्यक्रम के दौरान रोमांटिक कॉमेडी…
नफरत नहीं, मुहब्बत का पैगाम इन गलियों में (Inn Galiyon Mein) अंशुल त्यागी, क्रिटिक रेटिंग:…
अंशुल त्यागी, 📅 दिनांक: 12 मार्च 2025📍 स्थान: नई दिल्ली भारत विकास परिषद (Bharat Vikas…
अंशुल त्यागी, नोएडा, 10 मार्च 2025 – नोएडा स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सभागार…
अंशुल त्यागी, दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (DME) ने HR Conclave 2025 का सफल आयोजन किया, जिसमें…
अंशुल त्यागी, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने गाजियाबाद और नोएडा रेंज में एक मेगा एमएसएमई…
This website uses cookies.