जीवनशैली

हिमालय बचाओ, जीवन बचाओ: किशोर उपाध्याय की विश्व पर्यावरण दिवस पर जलवायु संकट को लेकर वैश्विक चेतावनी

अंशुल त्यागी, नई दिल्ली, 5 जून 2025:
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘Voice of Ganga and Himalaya – A Global Organization’ के तत्वावधान में “Melting Himalayan Glaciers, Dying Ganga” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम IIC, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम ने हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र की बिगड़ती स्थिति पर वैश्विक चिंता जताई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान ने कहा:
“हिमालय और गंगा भारत की आत्मा हैं। इनका संरक्षण हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है और इसे एक जन आंदोलन का रूप देना होगा।”

इसे पढ़ें – पूर्व फौजी से बदसलूकी मामले में कोर्ट की सख्ती, पूर्व थाना प्रभारी की सैलरी से होगी कटौती

वरिष्ठ पर्यावरणविद किशोर उपाध्याय, जो तीन बार टिहरी विधानसभा से विधायक और The Global Himalay Organisation के मेंटर हैं, ने आगाह किया कि:
“हिमालय का संकट केवल पर्यावरणीय नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक आपदा का संकेत है। ग्लेशियरों का पिघलना हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी का संकट पैदा कर सकता है।”

फोटो

उन्होंने स्वालबार्ड (नॉर्वे) और आर्कटिक क्षेत्र में ग्लेशियरों के तेज़ी से पिघलने संबंधी वैश्विक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि यह परिदृश्य हिमालयी क्षेत्र के लिए गंभीर चेतावनी है।

इस अभियान में Save Himalaya Charitable Foundation Maharashtra की सक्रिय भागीदारी रही। संस्था के CEO आशीष तुली ने कहा:
“हिमालय का संरक्षण मानवता के अस्तित्व का प्रश्न है। यह सिर्फ पर्यावरण नहीं, जीवन का सवाल है।”

फाउंडेशन के ट्रस्टी करण दोशी ने कहा:
“हिमालय केवल बर्फ नहीं, हमारी संस्कृति और जीवन की निरंतरता है। इसे बचाना हमारी भावनात्मक और वैज्ञानिक ज़िम्मेदारी है।”

फोटो

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए. के. बाजपेयी ने चेतावनी दी कि:
“हिमालय का संकट अब राष्ट्रीय अस्तित्व का संकट बन चुका है। नीतियों को अब आपातकालीन मोड में पर्यावरण केंद्रित करना होगा।”

किशोर उपाध्याय ने बताया कि वह टिहरी डैम विस्थापन, वन अधिकार और नदियों के संरक्षण जैसे मुद्दों पर दशकों से संघर्ष कर रहे हैं। वे दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ नीति निर्माण से जुड़े रहे हैं और INTACH जैसे संस्थानों के साथ सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभा चुके हैं।

इसे पढ़ें – ‘Mrs Globe International’ का ताज जीतकर भारत लौटीं अनुराधा गर्ग, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया:
“Save Himalayas, Save Water, Save Lives”,
और सरकारों व वैश्विक संस्थाओं से अपील की कि वे जलवायु संकट को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और हिमालय संरक्षण हेतु स्थायी नीति बनाएं।

Recent Posts

विश्व युवा दिवस पर कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

गाजियाबाद। एल एंड डी इंटरनेशनल कानपुर केंद्र द्वारा विश्व युवा दिवस पर कौशल दीक्षांत समहरोह…

June 30, 2025

Pathak100MPH सुपर लीग 2025: ग्रेटर नोएडा में ग्रासरूट क्रिकेट को दे रही है नई उड़ान

ग्रेटर नोएडा, 9 जून 2025 – ग्रासरूट क्रिकेट में क्रांति लाने की दिशा में एक…

June 12, 2025

Errol Musk को पसंद हैं अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय: भारत में एफडीआई को लेकर की रांझा विक्रम सिंह से चर्चा

अंशुल त्यागी, नई दिल्ली:अमेरिकी/दक्षिण अफ्रीकी उद्योगपति एरोल मस्क, जो स्पेसX और टेस्ला के संस्थापक एलन…

June 5, 2025

पूर्व फौजी से बदसलूकी मामले में कोर्ट की सख्ती, पूर्व थाना प्रभारी की सैलरी से होगी कटौती

गाजियाबाद | संवाददाता रिपोर्ट गाजियाबाद की फर्स्ट एसीजीएम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए…

May 24, 2025

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानवाधिकार पर वैश्विक विमर्श

अंशुल त्यागी, दिनांक 2 एवं 3 मई 2025 को DME LAW SCHOOL द्वारा "सार्वजनिक स्वास्थ्य…

May 3, 2025

‘Mrs Globe International’ का ताज जीतकर भारत लौटीं अनुराधा गर्ग, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत

अंशुल त्यागी, भारत की शान बनीं मिसेज अनुराधा गर्ग ने 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' जैसी प्रतिष्ठित…

April 19, 2025

This website uses cookies.