साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi) की याद में – तुमसा नहीं देखा…

सोनाली भारद्वाज, देश की राजधानी दिल्ली में लाजपत नगर-4 में स्थित नेशनल पार्क लाजपत नगर ऑडीटोरियम में फिलहारमोनिक सिंगर्स फाउंडेशन (Philharmonic Singers foundation) और सखा (Sakha) द्वारा तुमसा नहीं देखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने 1950 के दशक में साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi) द्वारा लिखे गए गानों को अपनी आवाज़ दी।

स्टेर पर परफार्म करती बालिका

इसे भी पढ़ें – दिल्ली पहुंची फिल्म ‘JERSEY’ की टीम

कौन–कौन रहा कार्यक्रम में मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में फिलहारमोनिक फाउंडेशन  के प्रेजिडेंट जसवंत सिंह मल्होत्रा (Jaswant Singh Malhotra), सखा के चेयरमैन अमरजीत सिंह कोहली (Amarjit Singh Kohli) के अलावा एम एम पाल सिंह (MM Pal Singh) एवं दर्शक दिर्घा में तमाम दर्शक मौजूद रहे।

जर्सी इवेंट

किसने क्या कहा

कार्यक्रम में मौजूद विषेश अतिथियों ने कार्यक्रम के पीछे के मकसद को साझा करते हुए बताया कि नए बच्चों को पुरानों गीतों से रुबरू करवाना अथवा पुराने और बेहतरीन सुर ताल से से उनको अवगत करवाना इस कार्यक्रम के पीछे का मकसद है अथवा बच्चों को साहिर लुधियानवी जैसे लेजैंड से अवगत करवाना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें – Attack Movie Review : जॉन अब्राहम की ये फिल्म हॉलीवुड के लिए चेतावनी !

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *