23
Mar
ब्यूरो - पहले दूध फिर पेट्रोल डीज़ल और अब घरेलू सिलेंडेर के दाम बढ़ गए हैं जी हाँ सही सुना आपने ऑल मार्केट कंपनियों ने मंगलवार कोघरेलू सिलेंडेर गैस यानी की LPG के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं अब सिलेंडेर 50 रुपये की बढ़ी क़ीमतों के साथ मिलेगा। घर मेंइस्तेमाल होने वाला LPG सिलेंडेर जिसका वज़न 14.2 किलोग्राम होता है 50 रुपये महँगा हो गया है । ये क़ीमत कई महीनों केअंतराल के बाद बढ़ायी गई है । आख़िरी बार सिलेंडेर की क़ीमत 6 अक्टूबर 2021 को बड़ी थी । बढ़ी क़ीमतों के साथ घरेलू LPG cylinder राजधानी दिल्ली में 949.5 रुपये का हो गया है। जो पहले 899 रुपये में मिलता था । सिलेंडर आपको मालूम हो कि इससे पहलेपेट्रोल कम्पनियों ने भी diesel और petrol के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफ़ा किया था। और कुछ दिन पहले की अगर हमबात करें तो दूध कम्पनियों ने भी दूध के दाम 2-5 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए थे जिससे आम लोग काफ़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। यह भी पढ़ें - https://quicknewshindi.com/rrr-team-reaches-national-capital-to-promote-the-movie-in-a-unique-way/ किस शहर में कितने बढ़ी क़ीमत कोलकाता - 926 रुपये( पहले ) 976 रुपये( अब ) लखनऊ - 987.5 रुपये (पहले )1047.5 रुपये ( अब ) मुंबई - 899.5 रुपये ( पहले ) 949.5 रुपये ( अब ) चेन्नई - 915.5 रुपये ( पहले ) 965.5 रुपये ( अब ) दिल्ली - 899 रुपये ( पहले ) 949.5 रुपये ( अब ) यहाँ भी जुड़ें - https://youtu.be/XUdq-Fzonpw