अंशुल त्यागी, सेवा भारती गाजियाबाद महानगर द्वारा मकर संक्रांति पर्व का आयोजन पूरे श्रद्धा, सामाजिक समरसता और सेवा भावना के साथ रमते राम रोड स्थित कार्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हवन, खिचड़ी प्रसाद निर्माण एवं सामूहिक वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सेवा भारती परिवार की व्यापक सहभागिता देखने को मिली।

🔥 हवन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे विधिवत हवन के साथ किया गया। हवन में सेवा भारती के पदाधिकारियों, सदस्यों, सेवादारों एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक सहभागिता कर पर्व के आध्यात्मिक महत्व को आत्मसात किया। इस अवसर पर सेवा भारती प्रांत मंत्री श्री अखिल अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता ने की, जबकि महानगर मंत्री श्री प्रवीण शर्मा ने बाहर होने के कारण व्यवस्थाओं पर टेलीचर्चा (फोन पर) टोली से लगातार की। कार्यक्रम में सेवा भारती गाजियाबाद महानगर की पूरी टोली— पदाधिकारी, सदस्य, कार्यालय प्रमुख एवं सेवादार— सभी की सक्रिय उपस्थिति रही।


👩🍳 महिला टोली ने स्वयं बनाई खिचड़ी, टीम ने मिलकर किया वितरण
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सेवा भारती की महिला टोली ने अपने हाथों से खिचड़ी का निर्माण किया। इसके पश्चात सेवा भारती की पूरी टीम ने मिलकर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया, जिससे सेवा और सहयोग की भावना का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत हुआ।


🌾 सेवा, संस्कार और सामाजिक समरसता का संदेश
आयोजकों ने कहा कि मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, बल्कि सेवा, त्याग और सामाजिक एकता का प्रतीक है।
सेवा भारती का उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करना और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना है।
