अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘Kesari Chapter 2’ का ट्रेलर लॉन्च

अंशुल त्यागी, बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इसका भव्य लॉन्च राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द इंपीरियल होटल में आयोजित एक खास कार्यक्रम में किया गया। इस दौरान फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मौजूद रहे। ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया गया, जिसमें कलाकारों के दमदार लुक ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

इसे पढें – पिंटू की पप्पी: 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार!

18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी फिल्म

‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी मशहूर वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की उनकी लड़ाई को दिखाती है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म के निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल बिंद्रा और निर्देशक करण सिंह त्यागी भी मौजूद रहे।

photo

अक्षय कुमार का दमदार बयान

फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा –
“1650 गोलियां, 10 मिनट और एक आदमी, जो इसके खिलाफ दहाड़ता है। भारत को हिला देने वाले भयानक नरसंहार के पीछे की सच्चाई को देखें।”

फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और अब ट्रेलर ने उनकी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *