Uncategorized

31वां राष्ट्रीय अधिवेशन – भारत विकास परिषद

ब्यूरो रिपोर्ट,

तिथि: 28-29 दिसंबर 2024
स्थान: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब

भारत विकास परिषद, जो पिछले 62 वर्षों से “स्वस्थ, समर्थ, संस्कारित भारत” की परिकल्पना को साकार करने हेतु कार्यरत है, अपना 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने जा रहा है। इस अधिवेशन में देशभर से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे, जहां परिषद के 10 क्षेत्रों के पिछले दो वर्षों के कार्यों की समीक्षा और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा होगी।

अधिवेशन के मुख्य बिंदु:

  • देश के विकास से जुड़े नए आयाम:
    परिषद के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, महिला सशक्तिकरण, और कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
  • पंचसूत्र और समाज परिवर्तन:
    समाज और परिवारों में संस्कार, अनुशासन, देशभक्ति, और वंचितों को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

प्रेस कांफ्रेंस:

23 दिसंबर 2024 को नेशनल मीडिया सेंटर, सफदरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अधिवेशन की रूपरेखा साझा की।

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आदर्श कुमार गोयल (पूर्व न्यायमूर्ति, उच्चतम न्यायालय):
    उन्होंने संस्कार और सेवा की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वंचित वर्ग को आत्मनिर्भर बनाना, पारिवारिक तनाव कम करना, और बच्चों में अनुशासन व देशभक्ति का विकास हमारी प्राथमिकता है।
  • राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश जैन:
    उन्होंने बताया कि अधिवेशन में सामाजिक समरसता, शिक्षा, चिकित्सा, और कुपोषण जैसी समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श होगा।
  • मीडिया प्रकल्प के नैशनल वाईस चेयरमैन श्री विपिन गुप्ता:
    उन्होंने मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि परिषद के समाज परिवर्तन के प्रयासों को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया का योगदान सदैव उल्लेखनीय रहा है।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री प्रेम शंकर सिंह ने पत्रकारों को अधिवेशन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया और यात्रा व ठहरने की व्यवस्था की जानकारी दी।

अधिवेशन के दौरान उभरने वाले विचारों और प्रस्तावों पर चिंतन-मनन कर उन्हें देशभर में लागू किया जाएगा। यह आयोजन परिषद के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करेगा।

Recent Posts

विश्व युवा दिवस पर कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

गाजियाबाद। एल एंड डी इंटरनेशनल कानपुर केंद्र द्वारा विश्व युवा दिवस पर कौशल दीक्षांत समहरोह…

June 30, 2025

Pathak100MPH सुपर लीग 2025: ग्रेटर नोएडा में ग्रासरूट क्रिकेट को दे रही है नई उड़ान

ग्रेटर नोएडा, 9 जून 2025 – ग्रासरूट क्रिकेट में क्रांति लाने की दिशा में एक…

June 12, 2025

Errol Musk को पसंद हैं अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय: भारत में एफडीआई को लेकर की रांझा विक्रम सिंह से चर्चा

अंशुल त्यागी, नई दिल्ली:अमेरिकी/दक्षिण अफ्रीकी उद्योगपति एरोल मस्क, जो स्पेसX और टेस्ला के संस्थापक एलन…

June 5, 2025

हिमालय बचाओ, जीवन बचाओ: किशोर उपाध्याय की विश्व पर्यावरण दिवस पर जलवायु संकट को लेकर वैश्विक चेतावनी

अंशुल त्यागी, नई दिल्ली, 5 जून 2025:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘Voice of Ganga…

June 5, 2025

पूर्व फौजी से बदसलूकी मामले में कोर्ट की सख्ती, पूर्व थाना प्रभारी की सैलरी से होगी कटौती

गाजियाबाद | संवाददाता रिपोर्ट गाजियाबाद की फर्स्ट एसीजीएम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए…

May 24, 2025

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानवाधिकार पर वैश्विक विमर्श

अंशुल त्यागी, दिनांक 2 एवं 3 मई 2025 को DME LAW SCHOOL द्वारा "सार्वजनिक स्वास्थ्य…

May 3, 2025

This website uses cookies.