बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी (BS4) का जनसंपर्क अभियान मंगोलपुरी में संपन्न

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली, बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी (BS4) ने मंगोलपुरी इलाके में एक प्रभावशाली जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में पार्टी के विधायक प्रत्याशी श्री खिलखिलाकर जाटव, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजू जाटव, राष्ट्रीय सलाहकार श्री रमेश चंद्र जाटव समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।रविवार को आयोजित इस जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं ने झंडे और नारेबाजी के साथ मंगोलपुरी की गलियों में जनता से संवाद किया। श्री खिलखिलाकर जाटव ने क्षेत्र के लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर BS4 पार्टी के कार्यों और दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने जनता से समर्थन मांगते हुए पार्टी की समाज के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

फोटो

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजू जाटव ने पार्टी के उद्देश्यों पर जोर देते हुए कहा, “BS4 पार्टी समाज के शोषित और वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रही है। यह अभियान जनता तक हमारी विचारधारा और संकल्प को पहुंचाने का प्रयास है।”

राष्ट्रीय सलाहकार श्री रमेश चंद्र जाटव ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, “यह अभियान सिर्फ एक पहल नहीं, बल्कि समाज में समानता और अधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश है। मंगोलपुरी के लोग BS4 के साथ खड़े होकर बदलाव की इस लड़ाई को मजबूती देंगे।”

फोटो

जनता और कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह इस अभियान की सफलता का संकेत था। पार्टी के जोश और जनसंपर्क की प्रभावशाली रणनीति ने विपक्षी दलों को चिंता में डाल दिया है। BS4 पार्टी के इस अभियान ने समाज में नई ऊर्जा का संचार किया है। पार्टी अब पूरी ताकत और प्रतिबद्धता के साथ आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी है।

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *