भारत विकास परिषद का सेवा अभियान: कंबल वितरण के साथ बच्चों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अंशुल त्यागी, समाजसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए भारत विकास परिषद, पूर्वी प्रान्त, दिल्ली ने जैन कन्या मिडिल स्कूल, कैलाश नगर में कंबल वितरण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम जरूरतमंद बच्चों को राहत देने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने पर केंद्रित रहा।

कार्यक्रम के दौरान सर्दी से बचाव के लिए बच्चों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को व्यवहार में उतारने के उद्देश्य से कपड़े के थैले, कॉपियां और पेंसिल भेंट की गईं, जिससे बच्चों को प्लास्टिक के विकल्प अपनाने और पढ़ाई के प्रति प्रेरित होने का व्यावहारिक संदेश मिला।

PHOTO

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे माननीय अरविंदर सिंह लवली, विधायक गांधी नगर एवं चेयरमैन, यमुनापार विकास बोर्ड। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों और समाज के कमजोर वर्गों से जुड़े ऐसे सेवा कार्य विकास को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शिक्षा, आधारभूत सुविधाओं और सामाजिक कल्याण से जुड़े विकास कार्यों की जानकारी भी साझा की।

माननीय विधायक ने कार्यक्रम के आयोजक श्री विपुल जैन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सेवा भाव और समर्पण के कारण यह आयोजन सुव्यवस्थित और प्रभावशाली बन सका।

भारत विकास परिषद, पूर्वी प्रान्त, दिल्ली ने इस सेवा अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि समाजसेवा केवल तात्कालिक सहायता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को जिम्मेदार, शिक्षित और पर्यावरण-सचेत नागरिक बनाना भी है। परिषद ने विद्यालय प्रबंधन, स्वयंसेवकों एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *