ब्यूरो रिपोर्ट: दिनांक 05 जनवरी 2023 को प्रथम दिल्ली स्टेट हेल्थ वॉरियर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट जीटीबी अस्पताल के खेल परिसर में आयोजित हुआ । जिसका उद्धघाटन दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल के द्वारा किया गया। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ सुभाष गिरी (डायरेक्टर जीटीबी अस्पताल), ए सी पी श्री अक्षय कुमार , सीमापुरी दिल्ली पुलिस, श्री राजीव निशाना वरिष्ठ पत्रकार, डॉ बनारसी (जीटीबी अस्पताल) मौजूद रहे।
यह पढ़ें – अब सिर्फ 4 घंटे में तय होगा दिल्ली दे वाराणसी तक का सफर !
समारोह के संयोजक श्री जय प्रकाश जी ने बताया कि दिल्ली के पैरामेडिकल स्टाफ के लिए पहेली बार किसी स्पोर्ट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है जो की दिल्ली स्टेट पैरामेडिकल टेक्निकल एम्प्लॉयज फेडरेशन द्वारा किया गया है इसमें क्रिकेट, म्यूजिकल चेयर,100 मीटर रेस इत्यादि खेल संपन्न किए गए और यह टूर्नामेंट तीन दिन चलेगा। ईस्ट दिल्ली के चारो हॉस्पिटल के पैरामेडिकल स्टाफ ने बड़ चढ़ के हिस्सा लिया । और आज के सभी विजेता खिलाड़ियों को श्री राम निवास गोयल जी के द्वारा समन्नित किया गया। इस समारोह के संचालक और उनकी टीम श्री सुरेंद्र वत्स (जीटीबी अस्पताल), श्री उदित शुक्ला(महासचिव आईएमएलटीएफ) ,श्री उदय कुमार (डीएससीआई) , मीनाक्षी, भारती अरोड़ा, हरी प्रकाश, शैलेंद्र कुमार, , शिवम कुमार, ऋषि पाल ,सचिन मुदगल द्वारा समारोह करीब 250 हॉस्पिटल स्टाफ के समक्ष सपन्न कराया गया ।
गाजियाबाद। एल एंड डी इंटरनेशनल कानपुर केंद्र द्वारा विश्व युवा दिवस पर कौशल दीक्षांत समहरोह…
ग्रेटर नोएडा, 9 जून 2025 – ग्रासरूट क्रिकेट में क्रांति लाने की दिशा में एक…
अंशुल त्यागी, नई दिल्ली:अमेरिकी/दक्षिण अफ्रीकी उद्योगपति एरोल मस्क, जो स्पेसX और टेस्ला के संस्थापक एलन…
अंशुल त्यागी, नई दिल्ली, 5 जून 2025:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘Voice of Ganga…
गाजियाबाद | संवाददाता रिपोर्ट गाजियाबाद की फर्स्ट एसीजीएम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए…
अंशुल त्यागी, दिनांक 2 एवं 3 मई 2025 को DME LAW SCHOOL द्वारा "सार्वजनिक स्वास्थ्य…
This website uses cookies.