उत्तराखंड जनकल्याण विकास समिति (पंजी) खोड़ा द्वारा मनाया गया हरेला पर्व

समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह लटवाल जी के नेतृत्व में प्रताप विहार वार्ड नंबर 30 पर्वतीय शिव मंदिर में उत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति खोड़ा द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला पर तुलसी वितरण कार्यक्रम किया गया I कार्यकम में समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह अटवाल जी व महासचिव के एम शर्मा जी द्वारा सर्वप्रथम सभी को हरेला की शुभकामनाएं दी गई I इसके बाद समिति के पदाधिकारियों द्वारा मातृशक्ति को तुलसाजी वितरण किया गया I इस कार्यक्रम के माध्यम से समिति ने पर्यावरण बचाने हेतु पेड़ पौधे लगाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया ।

और सभी लोगो को संकल्प दिलवाया की सभी एक पौधा अवश्य लगाए I कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह लटवाल जी , महासचिव के एम शर्मा जी ,उपाध्यक्ष जगदीश भट्ट जी , वीरेंद्र पवार जी , उप कोषाध्यक्ष भवानी सिंह जी ,निरीक्षक लक्ष्मण सिंह रावत जी,सचिव विजय गौड़ जी ,हेमंत जोशी जी ,जयपाल पुंडीर जी ,सोनू जोशी जी ,रमेश नैनवाल जी ,मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा जी , महासचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट , राकेश रावत ,नरेंद्र गुसाई, पंकज बिष्ट , जगत सिंह रावत, मनोहर दत्त देवतल्ला,राजेश जोशी , माधवानंद जोशी , कांता रावत , सीता पवार, कमला देवी (अम्मा जी),आशा बलूनी ,मंजू नैनवाल , पुष्पा बिष्ट,बिमला नेगी,दीपा बिष्ट ,पार्वती देवी ,दीपा जोशी , बीना नेगी , बीना अधिकारी ,शांति रावत , नीलम रावत आदि भारी संख्या में मात्रशक्ति और समिति के सदस्य सामिल रहे I

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *