NDRF कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया, AIP ने भी बढ़ाया हाथ !

अंशुल त्यागी, गाजियाबाद, भारत – 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, 8वीं बटालियन NDRF गाजियाबाद के कमांडेंट श्री प्रवीण कुमार तिवारी को उनकी 27 वर्षों की बेदाग सेवा, कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा मानवता की सेवा में दिए गए योगदान और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उनके असाधारण नेतृत्व को दर्शाता है।

एबिलिटीज इंडिया पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड द्वारा सम्मान

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर एबिलिटीज इंडिया पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुनील अरोड़ा और कारखाना प्रबंधक श्री अरविंद बालियान ने NDRF के प्रांगण में जाकर पूरी बटालियन के सामने श्री प्रवीण कुमार तिवारी और श्री नरेश नामदेव को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में कही गई महत्वपूर्ण बातें

👉 श्री सुनील अरोड़ा ने कहा:
“NDRF एक ऐसी टीम है जो मानवता की सेवा में हमेशा तत्पर रहती है। ये लोग 24×7 काम करने के लिए तैयार रहते हैं, चाहे कोई भी आपदा क्यों न हो। हमें गर्व है कि NDRF हमारे देश की सुरक्षा में हमेशा आगे रहती है।”

👉 श्री अरविंद बालियान ने कहा:
“NDRF के जवान अपने परिवार से दूर रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा करते हैं। ये सही मायने में भगवान का दूसरा रूप हैं, और हमें इनका समय-समय पर सम्मान करना चाहिए।”

NDRF – भारत की रक्षा में हमेशा अग्रसर

NDRF भारत का प्रमुख आपदा प्रतिक्रिया बल है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं और अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में राहत और बचाव कार्य करता है। इस बल के जवानों का समर्पण और बहादुरी देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

👉 हमारी ओर से इन सभी वीर जवानों को सलाम! 🇮🇳

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *