राकेश चावला, अंशुल त्यागी – नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल (Jag Pravesh Chandra Hospital) के सभागार कक्ष में कोरोना के कारण दो साल बाद नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन ने नर्सेस डे समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अस्पताल कमेटी के चेयरमैन विधायक अब्दुल रहमान और अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट रितु चावला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाली नर्सेज को बेस्ट नर्स के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट रितु चावला, विधायक अब्दुल रहमान सहित नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष टीकम सिंह यादव ने नर्सेस के सेवा भाव को भी शब्द दिए।
इसे पढ़ें – Srilanka क्या अब बच सकेगा ?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कहा कि ये नर्सिंग समुदाय के प्रति हमारा आभार व्यक्त करने का अवसर है, जिसे मानवता के प्रति उसकी नि:स्वार्थ सेवा के लिए पहचाना जाता है।
इसे पढ़ें – ये गर्मी (Garmi) है मेरे यार…