19
Jul
डिंपल भारद्वाज, सिनेमाघरों में रिलीज क्रिस्टोफर मैकक्वेरी निर्देशित और हॉलीवुड एक्शन सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इंपॉसिबल डेड रेकौनिंग पार्ट वन' आईएमएफ (इंपॉसिबल मिशन फोर्स) के चीफ मेंबर एथन हंट (टॉम क्रूज) के नए इंपॉसिबल मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है कि इस बार एथन को एआई के खिलाफ लड़ना है और नए डिजिटल हथियार से निपटने के लिए एथन का साथ देने के लिए उसके दोस्त लूथर स्टिकेल (विंग रेम्स) और बेनजी डन (साइमन पेग) भी साथ हैं। एथन को चाभी के दो हिस्सों की तलाश है, क्योंकि अगर उसे यह चाभी मिल गई, तो वह…