27
Apr
अंशुल त्यागी, हाल ही में प्रोड्यूसर नितिन मेहरा ने अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म 'नीला (NEELA)' का नया पोस्टर लॉन्च किया। पोस्टर को दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में लॉन्च किया गया। खास बात यह कि पोस्टर लॉन्च का यह कार्यक्रम उन्होंने अपने बेटे गुरमन के दूसरे जन्मदिन पर किया। इस फिल्म का निर्देशन प्रेम सिंह सिद्धू ने किया है। ओहरी प्रोडक्शंस के मालिक विवेक ओहरी ने भी पोस्टर लॉन्च के इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। निर्माता विपिन मेहरा ने नितिन मेहरा के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। इसे भी पढ़ें - Shanti Niketan…