09
May
अंशुल त्यागी, टी-सीरीज़ स्टेजवर्क एकेडमी के एक दृष्टिबाधित छात्र ने श्रीकांत 'Srikanth' के कलाकारों के साथ अपनी संगीत प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया । फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में राजकुमार राव दिल्ली पहुंचे , एकेडमी में महत्वाकांक्षी फिल्म तकनीशियनों, निर्देशकों और अभिनेताओं की भीड़ भी मौजूद थे जिन्होंने अभिनेता का तहे दिल से स्वागत किया। फोटो भावुक कर देने वाला दृश्य तब सामने आया जब प्रतिभाशाली छात्र ने फिल्म से 'पापा कहते हैं' की भावपूर्ण प्रस्तुति दी, वहाँ मौजूद सभी दर्शक काफी प्रभावित हुए। इसे पढ़ें - श्रद्धा और प्रेम के बीच मंदाकिनी बोरा की आवाज का जादू…