CCL 2024: सलमान खान के सामने रवि किशन बॉलिंग करेंगे – मनोज तिवारी

अंशुल त्यागी, दिल्ली में फरवरी से शुरू होने जा रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) के 11वें सीजन को लेकर माहौल गर्म है। मुंबई हीरोज टीम के ओनर सोहेल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस बार कई मैच दिल्ली में खेले जाएंगे। इस मौके पर मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह भी मौजूद रहे, जो सीसीएल का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे।

फोटो

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार दबंग टीम के मनोज तिवारी, रवि किशन, सीसीएल के ओनर विष्णु इंदौरी, अभिनेता एवं खिलाड़ी साकिब सलीम, समीर कोचर, जॉर्डी पटेल, आदिल जगमगिया, श्याम सुंदर और अब्बास मुनि भी शामिल थे।

इस देखें – https://quicknewshindi.com/prayagraj-maha-kumbh-2025-green-clean-sacred-initiative-by-rss/

मनोज तिवारी ने इस अवसर पर सोहेल खान से कहा, “आप अपने भाई सलमान खान को इस बार सीसीएल में खेलने का मौका दीजिए।” इस पर सोहेल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “वह मेरे भाई हैं, मैं उन्हें बतौर खिलाड़ी आपकी टीम को कैसे दे सकता हूं।”

फोटो

मनोज तिवारी ने हंसते हुए कहा, “कोई बात नहीं, आप अपनी टीम से ही सलमान को खिलाइए। अगर आपकी टीम से सलमान खान खेलेंगे, तो मैं अपनी टीम से रवि किशन को बॉलिंग पर उतार दूंगा।”

फोटो

इसी तरह के खुशनुमा माहौल में सीसीएल की तैयारियों पर चर्चा की गई। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का दावा किया और बताया कि वे कितनी मेहनत से प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस बार का सीजन दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है।

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *