अंशुल त्यागी, नोएडा स्थित दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (DME) ने 16 और 17 अप्रैल 2025 को “Influencer’s Content, Algorithmic Transparency, and Narrative Building” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ICAN-7 का सफल आयोजन किया। इस सम्मेलन में भारत और विदेशों से आए शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, मीडिया पेशेवरों और छात्रों ने भाग लिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, एल्गोरिदम की पारदर्शिता और डिजिटल नैरेटिव्स के निर्माण जैसे समकालीन मुद्दों पर गहन चर्चा की।
सम्मेलन का उद्घाटन 16 अप्रैल को हुआ जिसमें प्रमुख वक्ताओं में टीवी9 के वरिष्ठ एंकर श्री रवि मिश्रा, IIMC की प्रो. सुरभि दहिया, एआई व कम्युनिकेशन एनालिस्ट प्रो. (डॉ.) उमेश आर्य और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से प्रो. अम्बरीश सक्सेना शामिल रहे। पैनल ने एल्गोरिदमिक सिस्टम में पारदर्शिता और इन्फ्लुएंसर कंटेंट के प्रभाव पर गहन विचार प्रस्तुत किए।
इसे पढ़ें – Aloha 2025: DME के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव में प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन
ICAN-7 का आयोजन DME के माननीय कुलाधिपति श्री अमन सहनी के मार्गदर्शन में हुआ। सम्मेलन की गरिमा को और बढ़ाया माननीय श्री जस्टिस भंवर सिंह, डायरेक्टर जनरल, DME ने, जिनके प्रबुद्ध उद्बोधन ने नेल्सन मंडेला ऑडिटोरियम के वातावरण को ज्ञानमय बना दिया।
इसे पढ़ें – DME HR Coclave 2025: उद्योग विशेषज्ञों ने एआई, नेतृत्व और उभरते रुझानों पर साझा किए विचार
यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन प्रो. (डॉ.) रवि कांत स्वामी, निदेशक, DME की प्रेरणा और मार्गदर्शन से संभव हो पाया। DME मीडिया स्कूल की विभागाध्यक्ष डॉ. पारुल मेहरा के सक्षम नेतृत्व और उत्कृष्ट समन्वय से यह आयोजन सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचा।
सह-संयोजक डॉ. यामिनी खुराना और डॉ. शेफाली छिब्बर ने अकादमिक सत्रों और आयोजन प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई, जिससे सम्मेलन की गुणवत्ता सुनिश्चित हुई।
इस बार सम्मेलन में श्रीलंका, अमेरिका, नाइजीरिया, बांग्लादेश, भूटान, चीन और यूनाइटेड किंगडम सहित विभिन्न देशों से 80 से अधिक शोधपत्र प्राप्त हुए। सम्मेलन के दौरान इन्फ्लुएंसर की विश्वसनीयता, एल्गोरिदमिक पूर्वाग्रह, एआई जनित कंटेंट, नैतिक संचार और डिजिटल नैरेटिव्स जैसे विविध विषयों पर तकनीकी सत्र, प्लेनरी टॉक्स और पैनल चर्चाएं आयोजित की गईं।
17 अप्रैल को हुए समापन समारोह में पूर्व कुलपति, MCNUJC भोपाल, प्रो. के. जी. सुरेश; सेंटर फॉर जेंडर स्टडीज़, IHD, नई दिल्ली की चेयरपर्सन डॉ. आशा कपूर मेहता; UTM शिलॉंग के पूर्व प्रो-वाइस चांसलर प्रो. अविनाश सिंह; और आध्यात्मिक मार्गदर्शिका साध्वी प्रज्ञा भारती जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों ने सम्मेलन की विषयवस्तु की सराहना की।
सम्मेलन का समापन उत्कृष्ट शोधपत्र प्रस्तुतकर्ताओं के सम्मान और प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन DME मीडिया स्कूल के सहायक प्रोफेसर श्री विशाल साहाई ने प्रस्तुत किया।
अंशुल त्यागी, भारत की शान बनीं मिसेज अनुराधा गर्ग ने 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' जैसी प्रतिष्ठित…
अंशुल त्यागी, दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (DME), नोएडा ने 1 अप्रैल से 6 अप्रैल 2025 तक…
अंशुल त्यागी, बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल,…
अंशुल त्यागी, बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो…
अंशुल त्यागी, Jain International Trade Organisation (JITO) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नौकरी मेला 5 अप्रैल, 2025…
ब्यूरो, अक्षर भारती (Akshar Bharti) साहित्य संस्थान के तत्वाधान में आयोजित काव्यांजलि ने शहीद दिवस…
This website uses cookies.