Full Marks का हिंदी पखवाड़ा – भाषा प्रचार मंच, कवि सम्मेलन और शिक्षावृंद !

अंशुल त्यागी, 23 सितंबर, 2023 शनिवार को फुल मार्क्स ने दिल्ली एनसीआर के जानेमाने स्कूलों के चैयरमेन, प्रधानाध्यापक और हिंदी के शिक्षकों सहित कई गणमाण्य लोगों के लिए हिंदी पखवाड़ा के तहत दिल्ली के चिन्मय मिशन हमको ऑडिटोरियम में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन करवाया जिसमें वरिष्ट कवि *अरुण जैमिनी, आश करण अटल, शंभु शिखर, चिराग जैन के साथ कवियत्री मुमताज़ नसीम ने शिरकत की और ऑडिटोरियम में बैठे सैंकड़ों शिक्षावृंदों और वरिष्ट गणमाण्य लोगों को अपना दिवाना बना दिया । सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इसे पढ़ें – DME College : छात्रों की मानसिक भलाई एक सामूहिक जिम्मेदारी है, डीएमई द्वारा शुरू किए गए सम्मेलन में शिक्षा विशेषज्ञों ने इसकी पुष्टि की

फुल मार्क्स के चेयरमैन श्री अतुल गुप्ता जी के मार्ग दर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और उसमें मैनेजिंग कमेटी के सदस्य – श्रीमती रजनी गुप्ता जी, श्री राकेश गुप्ता, श्री अंकुर गुप्ता, श्री अश्वनि कपूर और श्री दिनेश अगवाल भी मौजूद रहे ।

वीडियो देखें –

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *