महाभारत के भीम का निधन, Praveen Kumar Sobti

घर – घर में राज़ करने वाली बीआर चोपड़ा की महाभारत के भीम अब इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, दरअसल टीवी जगत से बुरी खबर सुबह – सुबह आई और जानकारी मिली की 74 साल की उम्र में उन्होनें अंतिम सांस ली। भीम (Praveen Kumar Sobti) का अंतिम संस्कार दिल्ली के पंजाबी बाग में स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। इस खबर को सुन्ने के बाद से ही टेलीविजन जगत सन्न है।

ओलंपिक में भी किया था देश का प्रतिनिधित्व

प्रवीण ने देश का प्रतिनिधित्व खेलों में किया था और एशियाई कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होनें कई मेडल भी जीते थे, दरअसल अपनी कद-काठी और मजबूत शरीर के साथ 6 फुट हाइट के बाद वो डिस्कस और हैमर थ्रो जैसे खेलों का हिस्सा रहे थे। प्रवीण काम के दौरान भी अपनी फिटनेश पर खूब ध्यान देते थे।

फिल्मों भी किया था काम, आर्थिक तंगी से थे परेशान

आपको ये जानकारी होगी कि सोबती ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और इसके अलावा उन्होनें राजनीति में भी खूब नाम कमाया। लेकिन आखिरी समय में आर्थिक तंगी से जूझते हुए सोबती ने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

https://www.youtube.com/watch?v=WhCF5sxz7FIयहां भी देखें

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *