अंशुल त्यागी, नगर निगम चुनावों को लेकर गाज़ियाबाद के वॉर्ड 9 में भी अब बसपा कैंडिडेट के नाम का ऐलान हो गया है, वॉर्ड 9 की रहने वाली रुचि विनीत त्यागी को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। नाम का ऐलान होते ही बिना किसी देर के इलाके के प्रमुख समाजसेवी अरुण चौधरी भुल्लन, पूर्व बसपा पार्षद संघदीप तोमर सहित बसपा समर्थक एवं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बिना किसी देर के प्रचार की शुरुआत कर दी।


क्या है तैयारी ?
बसपा के प्रत्याशी सोमवार को नामांकन करेंगे और उसके बाद चुनाव प्रचार में लगने की पूरी तैयारी में हैं, पहले ही दिन इलाके में घूमकर वो ये साबित कर चुके हैं कि वो बैठकर चुनाव नहीं लड़ेंगे।

किससे है मुकाबला ?
बसपा प्रत्याशी का मुकाबला भाजपा की शीतल देओल, आम आदमी पार्टी की शालिनी पंकज शर्मा और कांग्रेस की सीमा शर्मा से होगा । दूसरे चरण में इस क्षेत्र के भीतर मतदान होना है यानि 11 मई को वोटिंग और 13 मई को रिजल्ट की घोषणा होगी ।

