ब्यूरो, जी हां, इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा शमी के ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर होने की है..क्योंकि ऐसा लग रहा ता कि शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शामिल करके टीम इंडिया के लिए दरवाजे खेल दिए जाएंगे…लेकिन ये सब उतना आसान नहीं है..जितना हम समझ रहे हैं…क्योंकि टीम इंडिया शमी भुवी और उमेश के बीच सुपर ओवर कराने का प्लान बना रही है..जो गेदंबाज इस बाजी को मार लेगा…वो टी 20 विश्व का टिकट कट लेगा…और ये सुपर ओवर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज के दौरान होगा..जिसपर सेलेक्टर्स कप्तान और कोच सभी की नजर होगी…कि कौन का गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करके अपनी जगह टीम इंडिया में पक्का करता है…
टी 20 विश्व कप खेलने के लिए होगा सुपर ओवर
टी 2- विश्व कप खेलने के लिए दोनों को लगाना होगा दम
अब सुपर ओवर से होगा शमी और भुवी का फैसला
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन को देखकर डरी
उमेश यादव को खिलाने के पीछे क्या है टीम का प्लान
अब टीम को चाहिए रफ्तार, तब होगा बेड़ापार
सबसे पहले आप ये समझिए शमी को बाहर करके ऑस्ट3ेलिया के खिलाफ टीम ने उमेश यादव को मौका दिया है…मतलब साफ है कि टीम उमेश की रफ्तार का फायदा ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में उठाना चाहती है…क्योंकि उमेश ने पिछले कुछ वक्त में शानदार गेंदबाजी की है…आईपीएल में भी उमेश ने पावरप्ले में विकेट चटकार सभी को प्रभावित किया था…उमेश के पास 140 से उपर की रफ्तार भी है…इसलिए सेलेक्टर्स पहले उमेश को आजमाना चाहते हैं…साथ ही इस दौरान टीम इंडिया की नजर भुवनेश्वर कुमार पर भी होगी…साफ है इन दोनों में से जो भी सही ेगंदबाजी करेगा उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मौका मिलेगा….खबर के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ शमी भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे….जिसके बाद ये देखा जाएगा कि इन तीनों में से कौन सा गेंदबाज जगह बना पाात है…क्योंकि ये साफ है कि टीम इंडिया अब ऑस्ट3ेलिया में रफ्तार के साथ जाना चाहती है..साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप में जिस तरह की गेंदबाजी की है..उसपर भी सवाल खड़े हुए थे…अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज के दौरान इन तीनों गेंदबाजों के बीच सुपर ओवर होने वाला है..जो गेदंबाज बेहतर ेगंदबाजी करके सेलेक्टर्स का ध्यान खीच पाता है उसे टी 20 विश्व कप टिकट मिल जाएगा…आपका इन तीनों गेंदबाजों को लेकर क्या कहना है और आप किस गेंदबाज के साथ जाना चाहते हैं…कमेंट करके जरूर बताएं।