औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती पहुंचे फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में

नजीबाबाद, बिजनौर – रिपोर्ट- केपी सिंह – 15 सितंबर को फार्मेसिस्ट एसोसिएशन जीपीए संगठन की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन नजीबाबाद क्षेत्र के चीनी मिल के पास कोटद्वार रोड पे योगी राज कॉलेज ऑफ फार्मेसी में किया गया। और मीटिंग का संचालन कवि प्रदीप जी ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिजनौर से ड्रग इंस्पेक्टर उमेश कुमार भारती पहुंचे, मीटिंग में उपस्थित सभी फार्मेसिस्ट व पदाधिकारी ने इंस्पेक्टर उमेश कुमार भारती का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए चिन्ह भेंट किया और फार्मेसिस्ट के हित के लिए बहुत सारे मुद्दों पर विचार विमर्श किए गए ।

औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती

जिसमें फार्मेसिस्ट कि किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर इंस्पेक्टर साहब ने भी आश्वासन दिया कि मैं बिजनौर अपने कार्यलय पर सोमवार और शुक्रवार दो दिन स्पेशल फार्मेसिस्ट के मेडिकल लाइसेंस व किसी भी प्रकार की फार्मेसिस्ट की संबंधित समस्याओ के समाधान मे पुरे दिन बैठता हूँ , जिससे फार्मेसिस्ट को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े,ओर फार्मेसिस्ट की समस्या का समाधान तुरंत करने के लिए तैयार रहता हूँ। इंस्पेक्टर साहब की इस कार्यशैली को देखते हुए सभी फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी व फार्मेसिस्ट ने उनकी मीटिंग में बहुत प्रशंसा की ,जिसमे फार्मासिस्ट एसोसिएशन जीपीए के प्रदेश अध्यक्ष तुषार बिष्ट ने कहां कि मेरे फार्मेसिस्ट को किसी भी प्रकार की समस्या हो ड्रग इस्पेक्टर साहब से या हमसे हो तो उसका तत्काल समाधान में करूंगा, एवं 25 सितंबर वर्ल्ड फार्मेसिस्ट डे पर बिजनौर में एक बड़ा कार्यक्रम रैली के साथ होने जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा फार्मेसिस्ट भाग ले, इस बात को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की गई।

यह पढ़ें – बिजनौर के नगीना तहसील में भी धूम-धाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

प्रदेश अध्यक्ष तुषार बिष्ट

सभा में उपस्थित योगीराज कॉलेज के प्रधानाचार्य फार्मेसिस्ट अमित प्रताप सिंह व मैनेजर अजीत सिंह एवं संस्थापक चौधरी बैधपाल पाल जी और संयुक्त फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रीतम राठौर व जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी अरुण कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष,नवीन गुप्ता तहसील अध्यक्ष व फार्मासिस्ट मैडम, पल्लवी , फार्मेसिस्ट अनीता नाथ एवं जिले के फार्मेसिस्ट आदि लोग मौजूद रहे।

यह पढ़ें – rashmika mandhana

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *