ब्यूरो रिपोर्ट || क्या हार्दिक पांड्या से रोहित को हो रही है परेशानी ?
क्या हार्दिक पांड्या को कमजोर बनाना चाहते हैं रोहित ?
क्या हार्दिक को कप्तान बनाना पसंद नहीं करते रोहित ?
क्या हार्दिक की कामयाबी से रोहित को हो रही है जलन ?
क्या हार्दिक के चलते शमी को नहीं खिलाया ?
ये कई सवाल इस वक्त खड़े हो रहे हैं,क्योंकि अब जो रिपोर्ट हम आपको बताते वाले हैं उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि रोहित और हार्दिक के बीच में सबकुछ सही नहीं चल रहा हैं।सबसे पहले शमी को लेकर सुन लिजिए,खबर है कि जिस वक्त टीम सेलेक्शन के लिए बैठक चल रही थी। उस वक्त सेलेक्टर्स के साथ कप्तान और कोच दोनो बैठे थे। एक सेलेक्टर्स ने कहा कि हम अश्विन की जगह शमी को ले सकते हैं। जिसके बाद रोहित ने इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नहीं हमें शमी की जगह अश्विन को लेना चाहिए। रोहित की इस पसंद के बाद शमी का पत्ता टी020 विश्व कप टीम से कट गया। अब सवाल ये है कि जिस शमी पर पूरा देश भरोसा जता रहा है। कई क्रिकेट के दिग्गज शमी को ना लेने पर सवाल खड़े कर चुके हैं। उस समी को रोहित क्यों पसंद नहीं कर रहे हैं। क्या रोहित को शमी की काबिलियत पर शक है..या फिर वजह कुछ और है। खबरे ये भी हैं कि रोहित और हार्दिक के बीच इस वक्त सबकुछ सही नहीं चल रहा है

एशिया कप में भी हमने रोहित और हार्दिक को नंबर के लिए बहस करते हुए देखा था। तब साफ देखा गया था , कि हार्दिक रोहित की बात से सहमत नजर नहीं आ रहे थे। रोहित और हार्दिक की उस बहस के बाद हार्दिक के प्रदर्शन में बी गिरावट आई थी। तो क्या रोहित हार्दिक पर नकेल कसकर रखना चाहते हैं। क्या रोहित नहीं चाहते हैं कि रोहित के बाद हार्दिक कप्तान बनें।और सवाल ये भी क्या रोहित आईपीएल में हार्दिक की कामयाबी से जल रहे हैं।क्या रोहित को डर है कि कहीं हार्दिक उनसे बड़ा कारनामा ना करे दें? उसी को लेकर रोहित हार्दिक और उनके पसंदीदा खिलाड़ियों को मौके नहीं दे रहे हैं..क्योंकि ये वो ही शमी हैं..जिन्हे धोनी चोटिल होते हुए भी खिलाते थे। दोनी को पता था कि शमी के अंदर कितनी काबिलियत है।ये वो ही शमी हैं, जो विराट की कप्तानी में लगातार खेलते थे। और बेहतर प्रदर्शन करते थे। लेकिनजब से रोहित कप्तान बने हैं। शमी को टी 20 क्रिकेट में मौके मिलने बंद हो गए हैं। जिस शमी ने आईपीएल में परचम लहराया वो शमी केवलटेस्ट गेंदबाज बनकर रह गए हैं। और ये सभ अगर हो रहा है तो कप्तान रोहित की नापसंद के चलते, क्योंकि ये साफ है कि अगर कप्तान रोहित चाहते तो शमी टी-20 विश्व कप टीम में खेल सकते थे। लेकिन रोहित को हार्दिक के फेवरेट खिलाड़ी पसंद नहीं हैं,इसलिए रोहित हार्दिक और उनके भरोसेमंद खिलाड़ियों पर नकेल कसना चाहते हैं। तो आपका इस रिपोर्ट पर क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।