09
May
नेहा राठौर आज मेवाड़ के महान हिंदू शासक महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की जयंती है। उनका जन्म 9 मई साल 1540 को हुआ था। महाराणा प्रताप सोलहवीं शताब्दी के राजपूत शासकों में ऐसे शासक थे, जिन्होंने अकबर को बराबर की टक्कर दी। तो आइए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं… महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान (Rajasthan) के कुम्भलगढ़ में हुआ था। आज भी महाराणा प्रताप और अकबर के बीच लड़ा गया हल्दीघाटी का युद्ध (Battle of Haldighati) काफी चर्चित है क्योंकि ये युद्ध कोई आम युद्ध नहीं था, बल्कि महाभारत की तरह ही ये एक विनाशकारी युद्ध था।…