24
Mar
रांची। क्विक न्यूज़ हिंदी डिम्पल भारद्वाज पिछले लंबे समय से चारा घोटाला में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ती जा रही है । उनका इलाज राँची रिम्स में किया जा रहा था। लेकिन तबियत ज़्यादा बिगड़ने पर उन्हें रिम्स ने बुधवार को दिल्ली के ऑल इंडिया आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के लिए रेफर गया था। लेकिन एम्स ने लालू को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। और अब खबर है की दिल्ली स्थित ऑल इंडिया आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने आखिरकार लालू प्रसाद को भर्ती कर लिया है।और लालू का इलाज शुरू हो गया है।फिलहाल उन्हें इमर्जेंसी में रखा गया है। और लालू की किडनी और कुछ अन्य जरूरी जांच की गई हैं। फिलहाल अस्पताल प्रशासन द्वारा जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। क्योंकि रिपोर्ट आने के बाद ही ये फैसला लिया जाएगा कि उन्हें एम्स में एडमिट किया जाएगा या नहीं । आपको बता दे की एम्स ने जाँच के लालू को भर्ती करने से इनकार करते हुए उन्हें रांची रिम्स में ही इलाज कराने की सलाह दी थी। और रांची रिम्स में ही इलाज कराने की सलाह देने के बाद लालू रांची पहुंचने के लिए बुधवार दोपहर में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके थे, लेकिन एयरपोर्ट जैसे ही लालू एयरपोर्ट पहुँचे जहां उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई। एयरपोर्ट से तत्काल उन्हें एम्स ले जाया गया। यहां इमरजेंसी में जांच के बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया है। यह भी पढ़ें - https://go.shr.lc/3ivJshX 22 मार्च की शाम लालू रांची के रिम्स हॉस्पिटल से चार्टर्ड प्लेन से द्वारा दिल्ली के एम्स पहुंचे थे। एम्स में रात भर लालू को अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया । जिसके बाद सुबह के चार बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।जानकारी के मुताबिक़ उनकी किडनी स्टेज पांच में पहुंच गयी है। यहाँ तक कि हार्ट फेलियोर के भी चांसेज हैं। इन्हीं सब स्थितियों की समीक्षा करने के बाद उन्हें एम्स रेफर किया गया था। यहाँ भी जुड़ें - https://youtu.be/ajw39NkZsuU