27
Jul
जल्द रिलीज होनेवाली फिल्म ‘हरियाणा’ की स्टारकास्ट इसका प्रमोशन करने दिल्ली पहुंची थी। 5 अगस्त, 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार इस फिल्म का प्रमोशनल कार्यक्रम राजेंद्र नगर में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में अभिनेता यश टोंक, अश्लेषा सावंत, आकर्षण सिंह, मोनिस शर्मा, रोबी मारिह के साथ निर्देशक संदीप बसवाना मौजूद थे। ‘हरियाणा’ तीन भाइयों- महेंद्र, जयबीर और जुगनू की कहानी है। सबसे बड़ा भाई महेंद्र जिम्मेदार है और वही परिवार में हर चीज का ख्याल रखता है। दूसरा भाई जयबीर छात्र है, जबकि सबसे छोटे भाई जुगनू को परिवार के सभी सदस्य बहुत प्यार करते हैं। कहानी…