गाजियाबाद। एल एंड डी इंटरनेशनल कानपुर केंद्र द्वारा विश्व युवा दिवस पर कौशल दीक्षांत समहरोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी कपूर जी चेयरमैन कानपुर उद्योग एवं व्यापार मण्डल का रहना हुआ एवं उनके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर काउन्सिल के माध्यम से फील्ड टेक्निशन – ऐयर कंडिशन का
प्रशिक्षण लिए हुआ विधार्थियो को प्रमाण पत्र दिए गए।
इसे पढ़ें – नगर कीर्तन: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गाजियाबाद में भव्य आयोजन, RSS का भी योगदान
संस्था के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक सचदेवा ने बताया कि केंद्र में आरपीएल स्कीम के अंतर्गत एसी सर्विस के काम से जुड़े हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शालिनी जी द्वारा छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया एवं मोदी कौशल मिशन को सहयोग करके स्वावलम्भी बनाने का संदेश दिया।