एबिलिटीज इंडिया पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड लगाएगी 10,000 पेड़, NDRF कैंप से शुरुआत

अंशुल त्यागी, पर्यावरण के प्रति जागरूक मियावाकी की अवधारणा के तहत कार्बन उत्सर्जन को कम करने हेतु साहिबाबाद स्थित एबिलिटीज इंडिया पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड फैक्ट्री ने 10000 पेड़ लगाने और उनको बचाने का अभियान चलाया है,इसके तहत गोविंदपुरम में स्थित एनडीआरएफ के कैंपस में कंपनी की तरफ से एबिलिटीज इंडिया पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुनील अरोड़ा जी एवं एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री पीके तिवारी जी कारखाना प्रबंधक श्री अरविंद बालियान ज़ी व नरेश ज़ी ने आज वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की इसके अलावा पर्यावरण सुधार हेतु एनडीआरएफ के प्रांगण में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को स्थापित करने के काम की भी शुरुआत की एबिलिटी इन इंडिया पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड को पर्यावरण के प्रति इतनी जागरूकता से प्रभावित होकर एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री पीके तिवारी जी ने श्री सुनील अरोड़ा जी के प्रति आभार जताया वह प्रशस्ति स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनका धन्यवाद प्रकट किया.

फोटो

इसे पढ़ें – Operation Thunderbolt: एक ऐसा रेस्क्यू ऑपरेशन, जिसमें 56 मिनट के अंदर खत्म हो गई दुश्मन की आधी वायुसेना

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *