नई दिल्ली में शुरू हुआ अनुपम खेर का ‘एक्टर प्रिपेयर्स’, युवाओं को मिलेगा वर्ल्ड-क्लास एक्टिंग ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म

अंशुल त्यागी, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अभिनेता और पद्म भूषण सम्मानित अनुपम खेर के प्रतिष्ठित अभिनय संस्थान एक्टर प्रिपेयर्स ने राजधानी दिल्ली में अपने नए सेंटर की शुरुआत कर दी है। सफदरजंग एन्क्लेव में स्थापित यह केंद्र दिल्ली–एनसीआर के युवाओं के लिए पेशेवर अभिनय की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक अवसर माना जा रहा है।

वर्ष 2005 में मुंबई से शुरू हुआ एक्टर प्रिपेयर्स आज भारत के सबसे भरोसेमंद और गंभीर अभिनय प्रशिक्षण संस्थानों में शुमार है। इसे दुनिया के उन चुनिंदा एक्टिंग स्कूलों में गिना जाता है, जिन्हें कोई सक्रिय अंतरराष्ट्रीय फिल्म कलाकार स्वयं संचालित करता है। आधुनिक अभिनय तकनीक, ऑन-कैमरा प्रैक्टिस और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड ट्रेनिंग इसका प्रमुख आधार रही है।

दिल्ली सेंटर के उद्घाटन अवसर पर अनुपम खेर ने कहा कि दिल्ली प्रतिभा और रचनात्मक ऊर्जा से भरपूर शहर है। यह संस्थान उन युवाओं के लिए एक मजबूत मंच बनेगा, जो अभिनय को सिर्फ शौक नहीं बल्कि प्रोफेशन के रूप में अपनाना चाहते हैं।

इस मौके पर अभिनेता–लेखक–निर्देशक बोमन ईरानी ने कहा कि ऐसे संस्थान केवल कलाकार ही नहीं गढ़ते, बल्कि उनमें अनुशासन, मौलिक सोच और रचनात्मक साहस भी विकसित करते हैं—जो किसी भी कलाकार के लिए बेहद जरूरी है।

फोटो

एक्टर प्रिपेयर्स की पहचान इस बात से भी मजबूत होती है कि यहां से निकले कई कलाकार आज हिंदी सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी खास पहचान बना चुके हैं। इनमें दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, ईशा गुप्ता और गौहर खान जैसे नाम शामिल हैं।

दिल्ली केंद्र में छात्रों के लिए फुल-लेंथ एक्टिंग प्रोग्राम, ऑन-कैमरा ट्रेनिंग, स्पेशल वर्कशॉप्स, ऑडिशन प्रिपरेशन और इंडस्ट्री मास्टरक्लासेस उपलब्ध कराए जाएंगे। कोर्स का फोकस छात्रों में आत्मविश्वास, अभिनय की गहराई और इंडस्ट्री की व्यावहारिक समझ विकसित करने पर रहेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद छात्रों को आधिकारिक प्रमाणपत्र दिया जाएगा, साथ ही इन-हाउस कास्टिंग टीम के माध्यम से उन्हें इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन भी मिलेगा।

संस्थान प्रबंधन के अनुसार, अनुभवी फैकल्टी और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के मार्गदर्शन में यह नया सेंटर दिल्ली के उभरते कलाकारों के लिए एक मजबूत लॉन्चपैड साबित होगा।

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *