राकेश चावला, दिल्ली में शाहदरा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट व SDM द्वारा वोटर्स को जागरूक करने के लिए जिले में 75 जगह पर वोटर केंम लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, शाहदरा जिले में आज़ादी के अमृतमोहत्सव कार्यक्रम के तहत जनता के बीच जायँगे व नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए भी प्रेरित करेंगे ताकि ज्यादा से ज़्यादा लोगो को इस मुहिम से फ़ायदा पहुँचाया जा सकें । शाहदरा जिले के मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, बाजारों , कॉलेज, स्कूल और दफ्तरों, इत्यादि विशेष जागरूकता कार्यक्रम में आयोजित करेगा ।

युवाओं से अपील है कि आप खुद भी ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म वोटर आप तथा NVSP पोर्टल द्वारा अप्लाई कर निःशुल्क बनवा सकते है । हर भारतीय युवा वर्ग, बुजुर्ग, महिला, ट्रांसजेंडर व दिव्यांग सभी को वोट देना बेहद जरूरी है । वोट देकर राष्ट्रनिर्माण में हर नागरिक योगदान करता है ।जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मतदाता को जल्द से जल्द ही नई तकनीक युक्त EPIC कार्ड जारी किए जायेंगे , जिसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए है ।
