Rocketry: The Nambi Effect के बारे में R MADHAVAN ने खोले राज…

डिम्पल भारद्वाज – हाल ही में अभिनेता-निर्देशक आर. माधवन अपनी आनेवाली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। प्रमोशनल कार्यक्रम चाणक्यपुरी के अशोका होटल में आयोजित किया गया था। यह फिल्म 1 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म देशभर में विभिन्न भाषाओं अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।


‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ जीवनी पर आधारित ड्रामा फिल्म है, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है, जिन पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था।

पूरी वीडियो यहां देखें –

इस कार्यक्रम में माधवन ने फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘सूर्या ने बिना किसी शुल्क के फिल्म में काम किया है। वह पूरी फिल्म में मेरे लिए बहुत सहयोगी रहे हैं। फिल्म उद्योग में बहुत सारे अच्छे लोग हैं जो मेरे निरंतर मेरे सहयोगी बने रहे।’

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *