जीवनशैली

RSS का तीसरा “स्वरांजलि” कार्यक्रम, 15 नगरों की टीम ने दी प्रस्तुती

अंशुल त्यागी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरनन्दी महानगर द्वारा इन्दिरापुरम स्थित ग्रैंड पियाजा में एक वृहद समूहगान प्रतियोगिता #स्वरांजलि का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कुल 15 नगरों के टीम के 300 गीत साधक स्वयंसेवक इस प्रतियोगिता में सहभागी हुए। संघ की शाखाओं में नित्य प्रति गाये जाने वाले देशभक्ति के गीतों पर आधारित इस कार्यक्रम में लगभग 1500 श्रोता मौजूद थे जिसमें स्वयंसेवकों के साथ-साथ समाज के बन्धु और मातृ शक्ति भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ उत्तर प्रदेश पश्चिम क्षेत्र कार्यवाह प्रमोद जी एवं गाजियाबाद विभाग संघचालक कैलाश जी एवं महानगर संघचालक प्रदीप जी ने भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलन करके किया।


इसे पढ़ें – राम जी ने अपनी सेवा के लिए मोदी जी को सेवक चुना – मीनाक्षी लेखी

महानगर कार्यवाह आशीष ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की एवं महानगर सह कार्यवाह शिवकुमार ने मंच परिचय कराया।
प्रतियोगिता का आरम्भ ॐ नगर की प्रस्तुति पूर्ण विजय संकल्प हमारा के साथ प्रतियोगिता आरंभ हुई। इन्दिरापुरम के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत गीत ‘हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे’ ने स्वरांजलि कार्यक्रम के मुख भाव #विजय का प्रगटीकरण किया, वहीं ‘देश जागे देश जागे मंत्र सब गुंजा रहे हैं’ गीत को श्रोताओं ने खूब सराहा, वही इसके बाद शिव नगर के नन्हे स्वयंसेवकों द्वारा ‘ये शहीदों की जय हिंद बोली’ गीत प्रस्तुत किया गया। महाराणा प्रताप नगर द्वारा प्रस्तुत गीत ‘रक्त शिराओं में राणा का’ ने वातावरण हर्षित कर दिया। वहीं धर्मराज नगर के स्वयंसेवकों ने समरसता से परिपूर्ण गीत ‘एकता स्वतंत्रता समानता रहे’ प्रस्तुत करके श्रोताओं को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम के मध्य में महानगर के घोष दल द्वारा #ज्योस्तुते रचना बजाकर वातावरण आनन्दमय कर दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र कार्यवाह प्रमोद जी ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला है ऐसे निर्मित व्यक्ति, समाज का निर्माण करते हैं और समाज के निर्माण से परिवर्तन सम्भव होता है। संघ प्रमुख रूप से पांच विषयों पर काम कर रहा है।

परिवार व्यवस्था, सामाजिक समरसता, स्वदेशी उत्थान, पर्यावरण संरक्षण एवं सामान्य नागरिक बोध।
संघ की दैनिक शाखाओं में गाए जाने वाले गीत, भाव जागरण का कार्य करते हैं। भाव जागरण से परिवर्तन संभव होता है। स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों ने समाज में जो भाव जागरण किया उससे ही उत्साहित होकर अनेकों अनेक लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने जीवन की आहुति दी।


इसे पढ़ें – भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल और योगेन्द्र चंदोलिया ने पश्चिम विहार में किया अनूठा संयुक्त जनसंपर्क

निर्णायक मंडल में विभाग कार्यवाह देवेंद्र, बौद्धिक शिक्षण प्रमुख चन्द्रभानु, अचिरतोष एवं मक्खन लाल रहें।
संघ की प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि’ के उपरान्त विजयी नगरों को वैजयंती प्रदान की गई।
उपरांत सभी 1500 लोगों ने सामूहिक भोजन किया। अधिकारी परिचय महानगर बौद्धिक प्रमुख उमाशंकर ने दिया एवं मंच संचालन महानगर सह बौद्धिक प्रमुख अभिषेक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य सुशील, प्रांत संपर्क प्रमुख विजय, विभाग प्रचारक रोहित, प्रचार प्रमुख अखिलेश, कार्यकारिणी सदस्य यतेन्द्र, महानगर सह संघचालक जितेंद, प्रचारक ललित शंकर, सह कार्यवाह अमरदीप, पंकज, निशांत, राजकुमार, अविनाश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Recent Posts

विश्व युवा दिवस पर कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

गाजियाबाद। एल एंड डी इंटरनेशनल कानपुर केंद्र द्वारा विश्व युवा दिवस पर कौशल दीक्षांत समहरोह…

June 30, 2025

Pathak100MPH सुपर लीग 2025: ग्रेटर नोएडा में ग्रासरूट क्रिकेट को दे रही है नई उड़ान

ग्रेटर नोएडा, 9 जून 2025 – ग्रासरूट क्रिकेट में क्रांति लाने की दिशा में एक…

June 12, 2025

Errol Musk को पसंद हैं अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय: भारत में एफडीआई को लेकर की रांझा विक्रम सिंह से चर्चा

अंशुल त्यागी, नई दिल्ली:अमेरिकी/दक्षिण अफ्रीकी उद्योगपति एरोल मस्क, जो स्पेसX और टेस्ला के संस्थापक एलन…

June 5, 2025

हिमालय बचाओ, जीवन बचाओ: किशोर उपाध्याय की विश्व पर्यावरण दिवस पर जलवायु संकट को लेकर वैश्विक चेतावनी

अंशुल त्यागी, नई दिल्ली, 5 जून 2025:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘Voice of Ganga…

June 5, 2025

पूर्व फौजी से बदसलूकी मामले में कोर्ट की सख्ती, पूर्व थाना प्रभारी की सैलरी से होगी कटौती

गाजियाबाद | संवाददाता रिपोर्ट गाजियाबाद की फर्स्ट एसीजीएम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए…

May 24, 2025

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानवाधिकार पर वैश्विक विमर्श

अंशुल त्यागी, दिनांक 2 एवं 3 मई 2025 को DME LAW SCHOOL द्वारा "सार्वजनिक स्वास्थ्य…

May 3, 2025

This website uses cookies.