अंशुल डिंपल भारद्वाज, दिल्ली भाजपा के चांदनी चौक से प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) एवं उत्तर पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया (Yogendra Chandolia) ने पश्चिम विहार में अनूठा संयुक्त प्रचार किया। पश्चिम विहार दोनों संसदीय क्षेत्रों का सीमा क्षेत्र है और कॉलोनी के कुछ कुछ हिस्से दोनों संसदीय क्षेत्रों में आते हैं और विधानसभा भी दो तीन टकराती हैं जिस वजह से कॉलोनी का समग्र विकास बाधित होता है।
इसे पढ़ें – मुख्तार अंसारी की बाहुबली से नेता और सजा होने तक की पूरी कहानी
पश्चिम विहार के समग्र विकास की कल्पना के साथ आज भाजपा के दोनों प्रत्याशियों ने एक संयुक्त प्रयास करके पूरे पश्चिम विहार की सभी आर.डब्लू.ए. के साथ पश्चिम विहार बी ब्लाक में बैठक की।
श्री खंडेलवाल एवं श्री चंदोलिया ने आर.डब्लू.ए. पदाधिकारियों को आश्वस्त किया की चुनाव बाद वह पश्चिम विहार की ट्रैफिक समस्या के साथ ही इस कॉलोनी को हरित कॉलोनी बनाने के लियें काम करेंगे।