जीवनशैली

RSS का तीसरा “स्वरांजलि” कार्यक्रम, 15 नगरों की टीम ने दी प्रस्तुती

अंशुल त्यागी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरनन्दी महानगर द्वारा इन्दिरापुरम स्थित ग्रैंड पियाजा में एक वृहद समूहगान प्रतियोगिता #स्वरांजलि का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कुल 15 नगरों के टीम के 300 गीत साधक स्वयंसेवक इस प्रतियोगिता में सहभागी हुए। संघ की शाखाओं में नित्य प्रति गाये जाने वाले देशभक्ति के गीतों पर आधारित इस कार्यक्रम में लगभग 1500 श्रोता मौजूद थे जिसमें स्वयंसेवकों के साथ-साथ समाज के बन्धु और मातृ शक्ति भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ उत्तर प्रदेश पश्चिम क्षेत्र कार्यवाह प्रमोद जी एवं गाजियाबाद विभाग संघचालक कैलाश जी एवं महानगर संघचालक प्रदीप जी ने भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलन करके किया।


इसे पढ़ें – राम जी ने अपनी सेवा के लिए मोदी जी को सेवक चुना – मीनाक्षी लेखी

महानगर कार्यवाह आशीष ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की एवं महानगर सह कार्यवाह शिवकुमार ने मंच परिचय कराया।
प्रतियोगिता का आरम्भ ॐ नगर की प्रस्तुति पूर्ण विजय संकल्प हमारा के साथ प्रतियोगिता आरंभ हुई। इन्दिरापुरम के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत गीत ‘हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे’ ने स्वरांजलि कार्यक्रम के मुख भाव #विजय का प्रगटीकरण किया, वहीं ‘देश जागे देश जागे मंत्र सब गुंजा रहे हैं’ गीत को श्रोताओं ने खूब सराहा, वही इसके बाद शिव नगर के नन्हे स्वयंसेवकों द्वारा ‘ये शहीदों की जय हिंद बोली’ गीत प्रस्तुत किया गया। महाराणा प्रताप नगर द्वारा प्रस्तुत गीत ‘रक्त शिराओं में राणा का’ ने वातावरण हर्षित कर दिया। वहीं धर्मराज नगर के स्वयंसेवकों ने समरसता से परिपूर्ण गीत ‘एकता स्वतंत्रता समानता रहे’ प्रस्तुत करके श्रोताओं को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम के मध्य में महानगर के घोष दल द्वारा #ज्योस्तुते रचना बजाकर वातावरण आनन्दमय कर दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र कार्यवाह प्रमोद जी ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला है ऐसे निर्मित व्यक्ति, समाज का निर्माण करते हैं और समाज के निर्माण से परिवर्तन सम्भव होता है। संघ प्रमुख रूप से पांच विषयों पर काम कर रहा है।

परिवार व्यवस्था, सामाजिक समरसता, स्वदेशी उत्थान, पर्यावरण संरक्षण एवं सामान्य नागरिक बोध।
संघ की दैनिक शाखाओं में गाए जाने वाले गीत, भाव जागरण का कार्य करते हैं। भाव जागरण से परिवर्तन संभव होता है। स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों ने समाज में जो भाव जागरण किया उससे ही उत्साहित होकर अनेकों अनेक लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने जीवन की आहुति दी।


इसे पढ़ें – भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल और योगेन्द्र चंदोलिया ने पश्चिम विहार में किया अनूठा संयुक्त जनसंपर्क

निर्णायक मंडल में विभाग कार्यवाह देवेंद्र, बौद्धिक शिक्षण प्रमुख चन्द्रभानु, अचिरतोष एवं मक्खन लाल रहें।
संघ की प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि’ के उपरान्त विजयी नगरों को वैजयंती प्रदान की गई।
उपरांत सभी 1500 लोगों ने सामूहिक भोजन किया। अधिकारी परिचय महानगर बौद्धिक प्रमुख उमाशंकर ने दिया एवं मंच संचालन महानगर सह बौद्धिक प्रमुख अभिषेक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य सुशील, प्रांत संपर्क प्रमुख विजय, विभाग प्रचारक रोहित, प्रचार प्रमुख अखिलेश, कार्यकारिणी सदस्य यतेन्द्र, महानगर सह संघचालक जितेंद, प्रचारक ललित शंकर, सह कार्यवाह अमरदीप, पंकज, निशांत, राजकुमार, अविनाश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Recent Posts

टैलेंट स्काउटिंग कैंप दिल्ली के त्यागराज में होगा आयोजित

डिंपल भारद्वाज, टैलेंट स्काउटिंग कैंप, दिल्ली एनसीआर (मई 2024) टैलेंट स्काउटिंग इवेंट का आयोजन दिल्ली…

May 17, 2024

असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने किया भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा का प्रचार

डिंपल भारद्वाज, लक्ष्मी नगर विधानसभा में असम के मुख्यमंत्री श्री हेमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa…

May 14, 2024

दृष्टिबाधित गायक ने राजकुमार राव की मौजूदगी में फिल्म ‘Srikanth’ का गाना पापा कहते हैं गाकर सभी को किया मोहित

अंशुल त्यागी, टी-सीरीज़ स्टेजवर्क एकेडमी  के एक दृष्टिबाधित छात्र ने श्रीकांत 'Srikanth' के कलाकारों के…

May 9, 2024

गाँधी नगर विधानसभा और मदनपुर खादर पश्चिम में जनसम्पर्क एवं रोड़ शो

डिंपल भारद्वाज, शाहदरा जिला के गाँधी नगर और मयूर विहार जिला के मदनपुर खादर पश्चिम…

May 6, 2024

श्रद्धा और प्रेम के बीच मंदाकिनी बोरा की आवाज का जादू : राम को लाने वाले आयेंगे

अंशुल त्यागी, करीब 500 से ज्यादा बरसो की लंबी इंतजारी के बीच प्रभु श्री राम…

May 6, 2024

DME का सम्रग 2024 !

अंशुल त्यागी, दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन (DME) कॉलेज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध है…

May 4, 2024

This website uses cookies.