अभिषेक त्यागी, गिल का ये शतक नहीं तूफान था, देखकर हर कई हैरान था, एक ही झटके बन गए टीम इंडिया के सबसे बड़े ओपनर ना सचिन कर पाए, ना सहवाग, विराट की भी एक ना चली, फैन्स कह रहे कहां से आ गया ये महाबली जिस कारनामे को भारत का कोई ओपनर नहीं कर पाया, शुभमन गिल ने 19 वे मैच मैच में करके दिखाया हार्दिक के साथ बेईमानी, अंपायर के फैसले से हुई हैरानी, बड़ी शानदार है गिल की इस पारी की कहानी…
यह देंखें https://www.youtube.com/watch?v=G04yk2je8Xs&t=109s
शुभमन गिल (Shubman Gill) की ये पारी नहीं एक तूफान था…वो तूफान जिसके आगे किवी टीम की तेज गंदबाजी तहसनहस हो गई…गिल ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान किसी को नहीं बख्शा…गिल के इस तूफान के सामने कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए…विराट देखते जा रहे थे..रोहित टकटकी लगाकर अपने रिकॉर्ड को टूटते दखते रहे…टीम इंडिया के ओपनर रहते जिस काम को सचिन सहवाग जैसे दिग्गज नहीं कर सके….आज मैदान पर वो कारनामा गिल ने एक झटके में करके ये साबित कर दिया…कि गिल आज के वक्त में भारत के सबसे बड़े ओपनर हैं….गिल की बल्लेबाजी से ये साफ है कि वो दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं…गिल चौके छक्के बरसा रहे थे..फैन्स तालियां बजा रहे थे…गिल मैदान पर किवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे…गिल की उन 28 गेंदों की कहानी…जिसने इस मैच का पूरा नक्शा ही बदल दिया…गिल के तूफान का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं…कि गिल ने इस मैच में केवल 28 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेलकर दुनिया को हिला दिया है…गिल की बल्लेबाजी ने ये साफ कर दिया…कि साल 2033 में शुभमन कुछ अलग करने वाले हैं…गिल ने इस शतक के दम पर वो कारनामा करके दिखाया है..जिसे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया….लेकिन मैच के दौरान जो हार्दिक के साथ हुआ…उसके बाद विवाद खड़ा हो गया है…क्या हार्दिक को गलत आउट दिया गया…लेकिन हम गिल को आज का सबसे बड़ा ओपनर क्यों बता रहे हैं..ये भी समझ लिजिए..
श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर खेलने उतरी तो आज गिल के के वो ही तेवर थे…श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक लगाकर टीम को जिताने वाले गिल ने किवी टीम के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया…इस मैच में गिल ने 149 गेंदों पर 208रनों की तूफानी पारी खेलकर कोहराम मचा दिया….इस पारी के दौरान गिल ने 19 चौके और 9 छक्के लगाकर मैदान को दहला दिया…एक छोर पर जहां विकेट गिरते चले जा रहे थे..तो वहीं दूसरे छोर पर गिल अपने बल्ले से कोहराम मचा रहे थे…इस दोहरे शतक के साथ ही गिल के नाम कई रिकॉर्ड तो दर्ज हो ही गए…साथ ही ये साफ हो गया कि गिल इस दौरे के सबसे बड़े ओपनर हैं…और टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी…
यह पढ़ें – दिल्ली स्टेट हेल्थ वॉरियर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट
दरअसल इस मैच में गिल ने जैसे ही दोहरा शतक लगाया..उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया….शुभमन गिल सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं…गिल ने ये कारनामा केवल 19 पारियों में किया है….पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था…विराट ने इस कारनामे को करने के लिए 24 पारियों का सहारा लिया था…मतलब साफ है कि गिल विराट जैसे धुरंधर से भी कई कदम तेज चल रहे हैं…गिल केवल भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज 1 हजार बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए है…पूरी दुनिया मे गिल से आगे केवल पाकिस्तान के फखर जमां हैं..जिसने इस कारनामे को 18 पारियों में किया था…इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं…इससे पहले ये कारनामा सचिन ने किया था…लेकिन एक ही पारी में गिल ने सचिन और विराट दोनों के कारनामे को ध्वस्त कर दिया है…
इतना ही नहीं गिल ने अपने वनडे करियर में जो 3 शतक अभी तक लगाए हैं…वो तीनो ही शतक 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से आए हैं..मतलब साफ है कि गिल रन भी बना रहे हैं..और गेंदबाजों को भी डरा रहे हैं…जो लोग गिल के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करते थे..गिल के इन रिकॉर्ड को देखकर उन्हे जवाब जरूर मिल गया होगा…इस मैच में एक तरफ जहां गिल की बल्लेबाजी की चर्चा है..तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक के आउट होने पर विवाद खड़ा हो गया…जिस तरह से हार्दिक का विकेट गिरा…उसके उपर कई सवाल है…क्या हार्दिक आउट थे…दरअसल जिस गेंद पर हार्दिक आउट हुए…वो गेंद सीधा देखने में विकेट से टकराती हुई नजर आ रही थी..लेकिन जब साईट कैमरे सौ इस गंद को दखा तो गंद विकेट सौ उपर जाती हुई नजर आ रही थी..जिसके बाद हार्दिक के विकेट पर सवाल खड़े हो रहे हैं…लेकिन गिल की इस पारी के बाद ये भी कहा जा रहा है कि रोहित के बाद टीम इंडिया को अगला वनडे कप्तान भी मिल गया है…क्योंकि जिस अंदाज में गिल खेल रहे हैं…जिस भरोसे को गिल दिखा रहे हैं..उसे देखकर लगता है इस किलाड़ी में भविष्य के बेहतर कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं….गिल की ये पारी ईशान किशन और राहुल पर भारी पड़ सकती है…ये दोनों ही बल्लेबाज लगातार रन नहीं बना पा रहे हैं…ऐसे में टीम इंडिया गिल को भविष्य का ओपनर और कप्तान बनाकर बड़ा फैसला ले सकती है…आपका गिल की इस पारी पर क्या कहना है…और क्या आपको लगता है कि गिल को कप्तान बनाना सही होगा…कमेंट करके जरूर बताएं।
गाजियाबाद, अंशुल त्यागी:श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर, गाजियाबाद…
संग्रहित थाली-थैला अभियान: इंदिरापुरम से प्रयागराज तक अंशुल त्यागी, इंदिरापुरम, 8 जनवरी 2025:प्रयागराज में आयोजित…
अंशुल त्यागी, पंचसूत्रों पर आधारित दो दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, 29 दिसंबर…
अंशुल त्यागी, लखनऊ, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, अभिनेता, और ब्रांडिंग विशेषज्ञ राहुल मित्रा ने जयपुरिया इंस्टीट्यूट…
ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली, बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी (BS4) ने मंगोलपुरी इलाके में एक…
ब्यूरो रिपोर्ट, तिथि: 28-29 दिसंबर 2024स्थान: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब भारत विकास परिषद, जो…
This website uses cookies.