25
Jul
ब्यूरो रिपोर्ट भारत के अग्रणी स्लीप सॉल्यूशंस ब्रांड 'ड्यूरोफ्लेक्स' (Duroflex) ने अपनी नेशनल ब्रांड एंबेसडर और मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ नया कैंपेन लॉन्च किया है। इस कैंपेन की मदद से कंपनी नेशनल हेल्थ एकेडमी के डॉक्टरों द्वारा अनुशंसित अपनी सिग्नेचर 'ड्यूरोपेडिक' मैट्रेस का दायरा बढ़ा रही है। इस कैंपेन में दो टीवी विज्ञापन नजर आएंगे जिसमें ग्राहकों को इस संबंध में जागरूक किया जाएगा कि जब बात अच्छी नींद की हो तो लोगों को केवल उन स्लीप एसेंशियल्स के फायदों पर यकीन करना चाहिए जिन्हें रिसर्च का समर्थन प्राप्त हो और जो विशेषज्ञों द्वारा स्वीकृत हों।…