04
Feb
अंशुल त्यागी 'ॐ गं गणपतये नमः' ये मंत्र आपने कई बार, कई लोगों के मुंह से सुना होगा, ये भी सुना होगा कि मंदिर में भगवान गणेश जी (Ganesh) को सबसे पहले जल चढ़ाना उसके बाद शिवजी, पार्वती नंदी पर जल चढ़ाना, लेकिन गणेश जी को पहले क्यों पूजा जाता है उसके पीछे का सबसे बड़ा कारण उनकी बुद्धी था। वो कैसे था आपको बताते हैं। क्या है कहानी/ मान्यता ? मान्यता के अनुसार कहानी कुछ ऐसे है कि एक बार देवी देवताओं का शिव पार्वती के पास आगमन हुआ और इस दौरान इस बात पर विचार होने लगा कि…