27
Mar
ब्यूरो, अक्षर भारती (Akshar Bharti) साहित्य संस्थान के तत्वाधान में आयोजित काव्यांजलि ने शहीद दिवस पर देशभक्ति का अनूठा माहौल तैयार किया, जिसमें धरती और आसमान दोनों ही राष्ट्रीय भावना के रंग में रंग गए। इस आयोजन की धुरी रही अमर भारती समाचार पत्र का मीडिया हाउस, जिसने इस कार्यक्रम को विशेष पहचान दी। कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ: यह आयोजन कवियत्री भावना त्यागी, अक्षत त्यागी और अंकित त्यागी द्वारा उत्कृष्ट रूप से संयोजित किया गया। राष्ट्रीय कवि वैभव शर्मा जी ने अपने विशिष्ट अंदाज़ में हिंदुत्व और देशभक्ति का समागम प्रस्तुत किया, जिससे पूरी सभा अंत तक मंत्रमुग्ध रही। सभी…