अक्षर भारती साहित्य संस्थान द्वारा आयोजित शहीद दिवस काव्यांजलि समारोह

ब्यूरो, अक्षर भारती (Akshar Bharti) साहित्य संस्थान के तत्वाधान में आयोजित काव्यांजलि ने शहीद दिवस पर देशभक्ति का अनूठा माहौल तैयार किया, जिसमें धरती और आसमान दोनों ही राष्ट्रीय भावना के रंग में रंग गए। इस आयोजन की धुरी रही अमर भारती समाचार पत्र का मीडिया हाउस, जिसने इस कार्यक्रम को विशेष पहचान दी।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:

  • यह आयोजन कवियत्री भावना त्यागी, अक्षत त्यागी और अंकित त्यागी द्वारा उत्कृष्ट रूप से संयोजित किया गया।
  • राष्ट्रीय कवि वैभव शर्मा जी ने अपने विशिष्ट अंदाज़ में हिंदुत्व और देशभक्ति का समागम प्रस्तुत किया, जिससे पूरी सभा अंत तक मंत्रमुग्ध रही।
  • सभी रचनाकारों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
फोटो

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति:

  • कार्यक्रम की अध्यक्षता बी एल बत्रा अमित्र जी ने की, जिन्होंने अपनी मधुर मुस्कान और सराहना से सभी को प्रोत्साहित किया तथा अपनी काव्य रचना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
  • मुख्य अतिथि मधुकर मोनू त्यागी जी ने अपने विचारों और कविता के माध्यम से सबको सच्चाई से जीवन जीने की प्रेरणा दी।
  • कार्यक्रम का शुभारंभ भावना त्यागी जी के सरस्वती वंदना से हुआ और विशिष्ट अतिथि के रूप में अक्षर भारती के उपाध्यक्ष डॉ. सत्यम भास्कर जी ने जय घोष और शुभकामनाओं के साथ समापन की दिशा में कदम बढ़ाया।
फोटो

विशेष कवियों की प्रस्तुति:

  • राष्ट्रीय कवि सत्यम जैन जी ने हिंदुत्व की भावना से ओतप्रोत काव्य पाठ किया, वहीं कवि वैभव शर्मा जी ने गऊ माता पर मार्मिक कविता प्रस्तुत कर सभी की निष्ठा एवं प्रेम को जागृत किया।
  • इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी भावनाओं को काव्य के माध्यम से व्यक्त किया। इन कवियों में प्रमुख नाम शामिल थे:
    • विकास विजय त्यागी, उषा श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अर्चना झा, अवधेश कनौजिया अद्वैत, अंकित चहल, डॉ. पूजा भारद्वाज, रोहिणी सेठ, सरिता शर्मा, निवेदिता शर्मा, मनीषा जोशी, डॉ. दीप्ति मिश्रा, कुलदीप बरतरिया, बबली सिन्हा वान्या, रक्षा सिन्हा, पूजा शुक्ला, मनोज यादव, रीना त्यागी, डॉ. सरिता गर्ग सरि, डॉ. शालिनी मिश्रा, ममता लाड़ीवाल, डॉ. संगीता माहेश्वरी, मीणा कुंडलिया, सुषमा सवेरा, शुभम गर्ग, अवनीत समर्थ, सरोज दुबे आदि।
फोटो

संस्थान की भावनाएँ:

  • अंशुल त्यागी द्वारा लिखित विचार अक्षर भारती संस्थान के अध्यक्ष अक्षय जैन जी ने प्रस्तुत किए, जिनमें समाज को जागरूक करने का संदेश निहित था।
  • अक्षर भारती के महासचिव हिमांशु शुक्ल, संयुक्त सचिव सचिन परवाना और विशेष सचिव प्रेरणा सिंह जी ने अपने काव्य पाठ से न केवल सबका दिल जीता, बल्कि पूरी टीम की कर्मठता और उत्कृष्ट व्यवस्था को बनाए रखने की प्रतिबद्धता भी दर्शाई।
फोटो

समापन:

कार्यक्रम का समापन अक्षर भारती के अध्यक्ष अक्षय जैन जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस भव्य आयोजन की सफलता पर सभी ने अक्षर भारती को बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

यह आयोजन देशभक्ति और साहित्यिक अभिव्यक्ति का उत्कृष्ट संगम था, जिसने सभी के हृदय में अमिट छाप छोड़ी।

फोटो
By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *