21
Mar
ब्यूरो रिपोर्ट : जब से दिल्ली नगर निगम के चुनावों की सरगर्मी बढ़ी है तब से सभी मौजूदा पार्षद अपने अपने वार्ड में लगातार नामकरण का कार्यक्रमकर रहे हैं। फिर चाहे किसी पार्क का नामकरण हो या फिर किसी मार्ग का बीते समय से निगम में नामकरण का दौर तेज़ी से जारी है।इसी कड़ी में उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर और सदर बाज़ार से पार्षद जय प्रकाश ने फ़ियाज़ गंज,सदर बाजार स्थित मार्ग का नामकरणकर इसे चौधरी शेर सिंह सैनी मार्ग (Chaudhary Sher Singh Saini Marg) किया है। इस अवसर पर जय प्रकाश ने चौधरी शेर सिंह सैनी को याद करते हुए कहा की वे एक धार्मिक व सामाजिक प्रवर्ती के व्यक्ति थे, जोसदैव लोगों के दुख-सुख में शामिल होते थे और वो सदैव गरीबों के लिए कार्य करते थे, बहुत सारी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा की हमें उनके द्वारा किए गएअच्छे कार्यों को याद करना चाहिए, ताकि समाज उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा ले सकें और उनके आदर्शों को अपने जीवन मेंउतार सकें। बता दें इस मौक़े पर भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद दिखे। साथ ही प्लास्टिक डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष, सुरेंद्र भाटी, आरडब्लूएअध्यक्ष, नंद किशोर जैन और स्थानीय नागरिक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।