10
Aug
हाल ही में नुसरत भरूचा, 'फौदा' फेम एक्टर त्साही हलेवी, आमिर बुट्रोस और निशांत दहिया फिल्म 'अकेली' के ट्रेलर लॉन्च के लिए दिल्ली आए थे। ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम नई दिल्ली के द ललित होटल में हुआ। दशमी स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नुसरत भरूचा यह फिल्म प्रणय मेश्राम द्वारा निर्देशित और सह-निर्माता दीपेश मिस्त्री के साथ नितिन वैद्य, निनाद वैद्य, अपर्णा पडगांवकर, शशांत शाह और विक्की सिदाना द्वारा निर्मित है। नुसरत भरूचा इस मौके पर नुसरत ने बताया, 'यह फिल्म मुझे तीन साल पहले सुनाई गई थी। मैं उस समय…