sngi college

Shanti Niketan में Master Chef की शुरुआत !

Shanti Niketan में Master Chef की शुरुआत !

अंशुल त्यागी, शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (Shanti Niketan Group Of Institutions) में बीएससी गृह विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय (27-29 April) शांति मास्टर शेफ-2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संस्थान की प्राचार्या डॉ रूचिका गुप्ता, निदेशक डॉo रीना बंसल एवं बीएससी विभाग अध्यक्ष पूजा चौधरी द्वारा सरस्वती मां के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर की गई l प्रतियोगिता के दौरान डिश परोसते शेफ इसे भी पढ़ें - Shanti Niketan Group of Institutions डॉo रूचिका गुप्ता ने बताया कि कुकिंग का शौक रखने वालो के लिए यह बेहतरीन मंच हैं । उनको इस मंच का फायदा अवश्य खाना चाहिए।…
Read More