डिम्पल भारद्वाज - अतरंगी रे के निर्देशक आनंद एल राय को रूसो भाई की फिल्म 'ग्रे मैन' की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया। इस दौरान निर्देशक की अभिनेता धनुष के साथ इंटीमेसी को साफ देखा जा सकता था। उन्होंने अपनी दो आगामी फिल्मों जिसमें गुड लक जैरी और रक्षा बंधन शामिल है के व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल कर लंदन से भारत के लिए उड़ान भरी, निर्देशक आनंद एल राय के अनुसार धनुष की यह फिल्म इस साल की दूसरी छमाही में शुरू होगी। बता दें की फिल्म 'ग्रे मैन' से धनुष हॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।जिसको लेकर आनंद एल राय ने ट्वीट कर लिखा है, 'थैंक यू' @NetflixIndia

ऐसी शानदार शाम के लिए। यह निश्चित रूप से सिर्फ एक और गुरुवार नहीं था विशाल निर्माताओं के साथ @Russo_Brothers .आपको यहां पाकर अभिभूत हूं। और आखिर में @dhanushkraja. मेरे जादूगर मेरे भाई आप इसके हर हिस्से के लायक हैं और बहुत कुछ। #TheGrayMan। यह ट्वीट स्पष्ट रूप से अभिनेता धनूष और निर्देशक आंनद एल राय के बीच के एक अच्छे संबंध को दर्शाता है। बता दें की दोनों एक साथ फिल्म रांझणा और अतरंगी रे के बाद आए।खास बात यह है की आनंद एल राय धनुष के अनुसार धनुष उनके लिए एक अभिनेता से बढ़कर एक भाई जैसे हैं।