डिंपल भारद्वाज, PSOI Club चाणक्यपुरी में Toy Association of India की ओर से होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें पहुंचे सभी व्यापारी भाईयों, साथियों के लिए सूफी संगीत के साथ प्यार के रंगों का इंतजाम भी आपसी प्यार और सौहार्द को बनाए रखने के लिए Toy Association of India द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य भूमिका निभाई एसोसिएशन के प्रेजिडेंट अजय अग्रवाल ने, जिन्होनें ऐसे कार्यक्रम आगे भी करते रहने की बात कही।
वीडियो देखिए :
होली मिलन में परिवार सहित पहुंचे एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने जहां एक तरफ कार्यक्रम का आनंद उठाया तो वहीं प्रेजिडेंट के इंतजामों की तारीफ भी की। बहरहाल, ये कहना गलत नहीं होगा कि Toy Association of India के इस होली मंगल मिलन समारोह ने अपने शब्दों को अमलीज़ामा पहना दिया यानी होली मिलन के ये कार्यक्रम जानदार और शानदार रहा।

इसे पढ़ें – Kaagaz 2 (Film Review) : आम इंसान का दर्द, राजनीतिक व सामाजिक व्यवस्था पर चोट है ये फिल्म ‘कागज 2’
इसे पढ़ें – धुरंधर बल्लेबाज क्रिसे गेल का टूट गया ये बड़ा रिकॉर्ड
