Cannes Film Festival में पहुंची संदीप कपूर की ‘Turban’ और ‘Pattern’

डिंपल भारद्वाज – दिल्ली के फिल्मकार संदीप कपूर अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए बहुत प्रसिद्ध संदीप कपूर चौथी बार अपनी दो शॉर्ट फिल्मों के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में पहुंचे हैं। इससे पहले फिल्म ‘जुगाड़’, ‘अनारकली आरा वाली’ और ‘भोसले’ के साथ वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। उनकी फिल्म ‘जुगाड़’ दिल्ली के अनधिकृत निर्माण पर आधारित थी, वहीं ‘अनारकली आरा वाली’ की थीम यौन उत्पीड़न थी।

इसे पढ़ें – ISFFA में निर्माता संदीप कपूर की ‘Turban’ और ‘Pattern’ को मिली एंट्री

इसी तरह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘भोसले’ मुंबई में रहने वाले क्षेत्रीय भाषा के लोगों की समस्या को उठाती है, लेकिन इस बार संदीप कपूर दिल्ली दंगों पर आधारित दो लघु फिल्मों— ‘टर्बन’ (Turban) और ‘पैटर्न’ (Pattern) के साथ कान्स फिल्म समारोह में गए हैं, इन दोनों फिल्मों में मुख्य भूमिका में कार्तिकेय गोयल है जिन्होंने अपनी उम्र से परे जाकर अपने किरदारों को बहुत सकारात्मक तरीके से निभाया है।

इसे पढ़ें – ‘Pattern’ & ‘The Turban’ लघु फिल्म कई अंतर्राष्ट्रीय समारोह में पुरस्कार के लिए नामांकित

कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी दोनों फिल्मों को काफी सराहा गया है। इससे उत्साहित संदीप कपूर ने कहा कि वह कई और शॉर्ट फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिन्हें बनाकर जल्द ही फेस्टिवल में भेजेंगे।

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *