डिम्पल भारद्वाज
बीते 10 मार्च ( गुरुवार) को दिल्ली में होने वाले निगम चुनावों की तारीख़ का ऐलान होना था । लेकिन एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी MCD चुनावों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। दरअसल जिस दिन निगम चुनावों की तारीख़ों का ऐलान होना थाउस दिन केंद्र सरकार के दख़ल के बाद चुनावों की घोषणा को टाल दिया गया। इसके पीछे दलील दी गई की आयोग तीनों निगमों कोएक करने पर विचार कर रहा है साथ ही ये भी कहा गया था की आने वाले हफ़्ते में निगम चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । लेकिनएक हफ़्ते से ज़्यादा समय बीत जाने कि बाद भी कुछ साफ़ नहीं हुआ है।
अभी भी ये सवाल बरकरार है कि दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोगदिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान कब करेगा? जबकि दूसरी तरफ़ तीनों निगमों के एकीकरण पर एकराय बनाने पर सभीसियासी पार्टियां अपने नफा नुकसान में जुटी हैं। सूत्रों की माने तो इसी हफ्ते संसद में तीनों निगमों को एक करने का प्रस्ताव लाया जासकता है।
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग दिल्ली नगर निगम के चुनाव आगामी 18 मई से पहले ही करवाना चाहता है । ऐसे में चुनावोंकी तारीख़ों की घोषणा के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को एक महीने का वक्त भी चाहिए । लिहाजा 16 अप्रैल से पहले संसद कोफैसला लेना होगा।