दिल्ली में लॉन्च हुआ ‘गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा’ का ट्रेलर: फ़ातिमा सना शेख़–विजय वर्मा ने मोहब्बत की इस नई दास्तान को दिया नया रंग

अंशुल त्यागी, दिल्ली ने एक बार फिर सिनेमाई रूमानी रंगों का शानदार संगम देखा, जब फ़िल्म डिविज़न ऑडिटोरियम में मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली फीचर फिल्म ‘गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार फ़ातिमा सना शेख़ और विजय वर्मा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को रोमांस और संवेदनाओं से भर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई, जहाँ कलाकारों ने फिल्म के थीम—पुरानी दुनिया की मोहब्बत और आज के डिजिटल प्यार—के खूबसूरत संगम पर खुलकर बातचीत की। फिल्म की झलकियों के बीच चलती-फिरती शायरी ने माहौल में जादू बिखेर दिया। ट्रेलर में गूंजती ये पंक्तियाँ दर्शकों के दिल में सीधे उतर गईं:

“मेरा लहज़ा कैक्टस सा ख़ुरदुरा, तेरी बातें रातरानी की तरह…
ग़म कोई देना है तो दे दे मुझे, दिल में रख लूंगा निशानी की तरह।”

विभु पुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक काव्यात्मक सफ़र है—जहाँ शायरी, ठहराव, सूफ़ियाना एहसास और पुरानी दुनिया की रुमानियत मिलकर एक अद्भुत प्रेम कहानी रचते हैं। ऐसे समय में जब प्रेम कहानियाँ तेज़ रफ्तार रील्स में बदल चुकी हैं, ‘गुस्ताख़ इश्क़’ उन्हें फिर से उनकी साहित्यिक और भावनात्मक जड़ों तक लौटाती है।

फिल्म की खूबसूरती को और भी गहराई देती है विशाल भारद्वाज का मनमोहक संगीत और गुलज़ार साहब की गहरी, दिल में उतरती लिखावट।
नसीरुद्दीन शाह, फ़ातिमा सना शेख़, विजय वर्मा और शरीब हाशमी जैसे मजबूत कलाकारों की मौजूदगी इसे और खास बनाती है।

पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की ढलती कोठियों की पृष्ठभूमि पर आधारित यह प्रेम कथा एक ऐसे जमाने की याद दिलाती है, जब मोहब्बत सिर्फ महसूस की जाती थी, कही नहीं जाती थी।

गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *