Mahamrityunjay : दिल्ली में हुआ विद्या मालवडे और सचिन गुप्ता कि फिल्म ‘महामृत्युंजय’ का प्रमोशन

ब्यूरो – हाल ही में अभिनेता-विद्या मालवडे, हिमांशु गोयल और अभिषेक चव्हाण निर्देशक सचिन गुप्ता के साथ अपनी आनेवाली लघु फिल्म ‘महामृत्युंजय’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए। ‘महामृत्युंजय’ एक मार्मिक लघु फिल्म है, जो एक प्रतिभाशाली शास्त्रीय नृत्यांगना और भगवान शिव की प्रबल भक्त शिव्या, उसके दो समर्पित भाइयों के साथ उसके गहरे संबंध के इर्द-गिर्द घूमती है। उनका भाई-बहन का अटूट बंधन इस कथा के केंद्र में है। हालांकि, कहानी के आगे बढ़ने पर एक त्रासदी आने पर नाटकीय मोड़ भी आता है, क्योंकि एक आसन्न प्रदर्शन के लिए अभ्यास करते समय शिव्या गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाती है और वह गहरे कोमा में चली जाती है। फिल्म में हिमांशु और अभिषेक, विद्या के भाई का किरदार निभा रहे हैं।

स्टारकास्ट


इसे पढ़ें – फुटबाल को केंद्र में रख बनी एक दमदार फिल्म !

निर्देशक सचिन गुप्ता प्रसिद्ध राष्ट्रीय नाट्य भूषण पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता, सम्मानित लेखक और दूरदर्शी थिएटर निर्देशक हैं। तीन प्रभावशाली फिल्मों, अठारह मार्मिक लघु फिल्मों और प्रसिद्ध गायकों के साथ कई मनोरम संगीत वीडियो के उल्लेखनीय पोर्टफोलियो के साथ उन्होंने मनोरंजन उद्योग पर अमिट छाप छोड़ी है। न्यूयॉर्क और कनाडा में ली स्ट्रैसबर्ग में फिल्म निर्माण में प्रशिक्षित उनकी प्रतिभा ने पूर्व राष्ट्रपतियों और मुख्यमंत्रियों से प्रशंसा प्राप्त की है। सचिन गुप्ता बतौर निर्देश धर्मेंद्र, श्वेता तिवारी, सीमा पाहवा, जरीना वहाब और संजय मिश्रा जैसे फिल्म के दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं उनकी फिल्में युटुब और अमेजॉन पर धमाल मचा रही है।

इसे पढ़ें – Nepali Film Honeymoon हुई Release, Ramji Gnawali हैं Director

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *