14
Oct
अंशुल त्यागी, 5 दिन की बैंकिंग (5 Days Banking) की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों के 5 Days Banking संघर्ष मोर्चा ने जंतर मंतर से वित्तिय सेवाएं विभाग, संसद मार्ग तक केंडल मार्च का आयोजन किया। 5 दिवस की बैंकिंग को जल्दी लागू कराने के लिए एक ज्ञापन भी सेक्रेटरी, वित्तिय सेवाएं विभाग को सौंपा। अभी बैंकों में दूसरें और चोथे शनिवार को अवकाश रहता है। यह दो दिन का अवकाश 1.9.2015 से लागू हुआ था। बैंक कर्मचारी लम्बे समय से 5 दिन की बैंकिंग की मांग कर रहे हैं। 2015 से पहले भी बैंक कर्मचारियों की यही मांग थी,…